Innova को चारो खाने चित कर देंगी Mahindra की दमदार MUV, तगड़े माइलेज और सॉलिड फीचर्स भी है शामिल
सड़क पर निकलते ही गाड़िया ही गाड़िया देखने को मिलती है, और देश में अब हैचबैक कार के साथ MUV सेगमेंट की डिमांड देखने को मिल रही है, इस सेगमेंट की मांग इस लिए है क्योकि इसमें भरपूर स्पेस देखने को मिलता है. ऐसी ही एक दमदार MUV है Mahindra Marazzo, यह कार अपने स्पेस और माइलेज के लिए अच्छी खासी जानी जाती है. मार्केट में इसका मुकाबला टोयोटा इन्नोवा से देखने को मिलता है और यह इन्नोवा को चारो खाने चित कर देती है. तो आइये जानते है इसके बारे में. .
यह भी पढ़े- 10 हजार से कम कीमत में 5G स्मार्टफ़ोन! 50MP कैमरा के साथ Motorola ने किया लांच
Mahindra Marazzo MUV Engine and Mileage
आपको बता दे की इंजन की बात करे तो मराजो में कंपनी 1.5 लीटर का डीजल इंजन प्रदान किया गया है। ये टर्बो चार्ज्ड इंजन है और 120.9 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही कार आपको मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलेगी और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल रहा है। आपको बता दे की मराजो के माइलेज की बात की जाए तो कम्पनी दावा करती है की यह 17.3 kmpl का तगड़ा माइलेज देती है.
Mahindra Marazzo MUV Features
फीचर्स का देखे तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार-प्ले के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRL, 17-इंच अलॉय व्हील्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर/कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, क्रूज कंट्रोल, 2 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई झन्नाटेदार फीचर्स मिलते हैं.
Mahindra Marazzo MUV Price
कीमत का देखेतो आपको बता दे की Mahindra Marazzo तीन वेरिएंट्स M2, M4 Plus और M6 Plus में आती है. सभी वेरिएंट 7 सीट और 8 -सीट लेआउट में उपलब्ध हैं. यह 5 कलर ऑप्शन में आती है. और इसकी कीमत 13.70 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 16.46 लाख रुपये एक्स शोरूम तक देखने को मिलती है। और मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला इनोवा से देखने को मिलता है.
यह भी पढ़े- 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ सस्ती कीमत में लांच हुआ Infinix का ये शानदार 5G स्मार्टफोन