इंसानों की उँगली की तरह दिखने वाला ये फल, सालों-साल रहता है गायब, जनवरी के महीने में आता नज़र, किसान के झूले भर जाते है पैसों
इंसानों की उँगली की तरह दिखने वाला ये फल, सालों-साल रहता है गायब, जनवरी के महीने में आता नज़र, किसान के झूले भर जाते है पैसों।
हेलो दोस्तों आपके लिए हम एक बार फिर से एक शानदार फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी आमदनी और स्वस्थ होगा 4 से 5 गुना डबल कम लागत में और कम जमीन में हम बात कर रहे हैं। इंसानों की तरह दिखने वाला एक फल जो कि सालों साल रहता है गायब पर जनवरी के महीने में आता है नजर किसान के झूले भर जाते हैं पैसों से जाने इस फल का नाम और काम।
उंगली की तरह दिखने वाला यह फल
उंगली की तरह दिखने वाला यह फल इस फल का नाम फिंगर लाइम है। उंगली की तरह दिखने वाला यह फल जो की बहुत ही आकर्षित फल दिखाई देता है इस फल की कहानी किस में है इसके छिलके हरे और लाल पीले और बैगनी रंग के होते हैं और प्रत्येक स्वाद में थोड़ा संतरेजैसा होता है चलिए जानते कैसे किया जाता है खेती।
फिंगर लाइम खेती
इस फल की खेती गर्म जलवायु जमीन में और ठंडा जलवायु जैसी जगह पर हुआ करती है और जल निकास वाली जमीन पर होती है इसका स्थान अच्छी जगह चैन और 6 से 8 घंटे तक सीधी धूप मिले और मिट्टी हफ्ते में एक से दो बार पानी देकर नाम रखे और एक से दो साल में वृद्धि होने लगती है इस फल की बीज लगाने के बाद ।
इस पल की कमाई की बात की जाए तो इस फल की कीमत काफी ज्यादा महंगी होती है इस फल की कीमत 800 से ₹900 किलो होती है और इस फल की एक से एक तो एकड़ में खेती करते हैं तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा तो शुरू कीजिए इस फल की खेती।