ऑटोमोबाइल

सेकेंडहैंड बाइक लेते रखे इन जरुरी बातो का ध्यान! कही बाद में आपको पछताना न पड़े

सेकेंडहैंड बाइक लेते रखे इन जरुरी बातो का ध्यान! कही बाद में आपको पछताना न पड़े, अगर आप भी बाइक लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख के माध्यम से आप अच्छी से अच्छी सेकंड हैंड बाइक मार्केट से खरीद सकते हैं। सेकंड हैंड बाइक लेने से पहले कुछ जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखें कही आपको कोई खराब बाइक ने पकड़ा दे। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- 40kmpl धांसू माइलेज और Sporty लुक से मार्केट पर कब्ज़ा करने आ रही Maruti की धांसू कार

1. इंजन चेक करे

सेकेंडहैंड बाइक लेते समय सबसे पहले ध्यान उसके इंजन पर दे क्यों बाइक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा इंजन होता है जिसकी वजह से बाइक चल पाती है। सेकेंडहैंड बाइक के इंजन को चालू करके देखे और कुछ दूरी पर ले जाने पर चेक करे कि इंजन में से किसी भी प्रकार की आवाज तो नहीं आ रही या फिर इंजन धुआँ तो नहीं निकाल रहा। इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करे।

2. बॉडी

सेकेंडहैंड बाइक लेते समय इंजन के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी बॉडी होती है तो चेक कर ले कि इस बाइक का एक्सीडेंट तो नहीं हुआ। बाइक के चेसिस और बॉडी को अच्छे से देखे कही टूटा-फूटा तो नहीं है या जंग तो नहीं लगा है।

3. बाइक का मॉडल

सेकेंडहैंड बाइक लेते समय ये ध्यान रहे की बाइक ज्यादा न हो जिससे आगे चलके आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। अक्सर एक समय के बाद बाइक में दिक्कते आना शुरू हो जाती है इसके बारे में सचेत रहे।

3. टायर

बाइक लेते समय टायरों की गहराई और स्थिति की जांच करें। सुनिश्चित करें कि वे खराब या घिसे हुए न हों। क्योकि टायर खराब होने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिससे खर्चा आपका और बढ़ सकता है।

(इसके अलावा आप अपनी समझ से और भी जानकारी ले जैसे कि बाइक की टेस्ट ड्राइव ले, बाइक लेने के लिए किसी मैकेनिक या फिर किसी जानकर को अपने साथ में ले जाए जिसे बाइक के बारे में अच्छी परख हो। साथ ही जांच ले कि इसके सारे डाक्यूमेंट्स है या नहीं क्यों दस्तावेज बेहद जरुरी है।)

Related News:-

160cc सेगमेंट में भौकाल मचा रही Honda की नई-नवेली स्टाइलिश बाइक! माइलेज और फीचर्स में लाजवाब

Honda Activa को टक्कर देने आ रही है नई Hero Destini 125! जानिए इसकी खासियत

28km के बेहतरीन माइलेज से Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की दमदार SUV, शानदार फीचर्स भी है शामिल

अच्छे-अच्छो की बैंड बजा देंगी Tata की धाकड़ SUV, तगड़े फीचर्स के साथ आते ही करेंगी राज

KTM की बत्ती बुझा देंगी Bajaj की दमदार बाइक, झन्नाट माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *