बिज़नेस न्यूज़

झिंगा पालन बना देंगा लखपति, कैसे किया जाता है इसका पालन और जानकारी जानिए

झिंगा पालन बना देंगा लखपति, कैसे किया जाता है इसका पालन और जानकारी जानिए हमारे यहाँ कई तरह की मछलियों का पालन किया जाता है. अगर आप मछली पालन में ही कुछ अलग करने का सोच रहे है तो आप झींगा पालन कर सकते है. झींगा की खेती का व्यवसायिक कार्य है। यह एक लाभदायक उद्योग है जो दुनिया भर में कई लोगों को रोजगार देता है। भारत में भी झींगा पालन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में..

यह भी पढ़े- Punch की हेकड़ी निकाल देंगी Maruti की दमदार SUV, दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

झींगा पालन ऐसे करते है

झींगा पालन के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है तालाब और तालाब का आकार, गहराई, और पानी की गुणवत्ता सभी महत्वपूर्ण हैं। तालाब के पानी को समय समय पर उपचार करना भी बेहद जरुरी होता है. झींगों को उचित आहार देना आवश्यक है। आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, और वसा का उचित संतुलन होना चाहिए। झींगों को कई रोगों और कीटों से खतरा होता है। इन रोगों और कीटों से बचाव के लिए उचित उपाय करना आवश्यक है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप किसी विसेसज्ञ से राय ले सकते है.

झींगा पालन के लिए लागत और कमाई

झींगे से कमाई और लागत की अगर हम बात करे तो इसके लिए आपके तालाब का आकार और दूसरी चीजों पर यह निर्भर करता है, वही झींगे का मार्केट में भी बहुत अच्छा होता है, वही इसकी मदद से साल में आराम से 3 से 5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है.

यह भी पढ़े- Oneplus का सूपड़ा साफ कर देगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *