चाहते है जीवन रहे है स्वस्थ मे तो डाइट में कीजिये इस सब्जी को शामिल, जानिए इस ताकतवर सब्जी के बारे में।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही शानदार और पैसे वाली सब्जी लेकर आयी हो जिसका नाम चायोते सब्ज़ी है। इस सब्जी को पहाड़ो की रानी भी कहाँ जाता है। इसके सेवन से कई तरह की बीमारी होती है दूर। चलिए जानते है इस सब्जी के बारे और इस सब्जी की खेती कैसे की जाती है।
चायोते सब्ज़ी के फायदे
चायोट के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं? चायोट का व्यापक रूप से फार्मास्युटिकल और कॉस्मेटिक उद्योगों में उपयोग किया जाता है। यह हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, कैंसर को रोकता है, रक्तचाप को कम करता है, रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है, यकृत में वसा संचय को रोकता है, सूजन से लड़ता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है।
खेती कैसे की जाती
आपको बता दे ए सब्जी की खेती करने के लिए हमको सबसे पहले इस सब्जी के बारे में जानना काफी ज्यादा जरूरी है और आपको बता दे इस सब्जी की खेती पौधों के जरिए की जाती है और आप सीधा बीच भी लगा सकते हैं पर बी को लगाने में काफी ज्यादा समय लगता है तो इसलिए अगर आप नर्सरी से पौधे लाकर पौधों को एक-एक फिट की दूरी पर गड्ढे करके खेतों पर लगा दिया जाता है फिर गोबर की खाद को मिला दिया जाता है और इस पौधों को अच्छे से पनपना में करीबन 4 से 5 साल का समय लगता है।
मुनाफा
इस सब्जी की कीमत बात की जाये तो आपको बाजार में 500 रूपये किलो मिलेगी ये सब्जी। अगर आप इस सब्जी की खेती करते है तो आपको कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा। आप इस सब्जी की खेती के से दो एकड़ में भी कर सकते है जिससे आपको एक से दो एकड़ में 1 से 2 लाख तक मुनाफा होगा।
यह भी पढ़े ढलती उम्र में भी लाएगा जवानी का जादू, खूबसूरती लौटाएगा ये महंगा मगर खास फल