हार्ड वर्क बहुत कर चुके तो आप कीजिए स्मार्ट वर्क, गेहूं धान के साथ लगाइए इस दमदार पेड़ को, चार गुना बढ़ जाएगी कमाई

हार्ड वर्क बहुत कर चुके तो आप कीजिए स्मार्ट वर्क, गेहूं धान के साथ लगाइए इस दमदार पेड़ को, चार गुना बढ़ जाएगी कमाई।

नमस्ते दोस्तों आज के आर्टिकल मैं आपके लिए हम फिर से एक बार बहुत ही शानदार फसल के बारे में बात करने जा रहे हैं जैसा कि आपको बता दे कि आप एक किसान के साथ पूरे भारत वीडियो के लिए आप अनाज उगते हैं तो अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो गेहूं और धान के साथ आप मेड पर लगाए इन पेड़ों को जिससे आपकी कमाई चार गुनी और बढ़ जाएगी। जिस पेड़ की हम बात कर रहे हैं वह पॉपुलर पेड़ की खेती है ।

तगड़ी कमाई होगी

जैसा कि आपको बता दे बहुत किस अलग-अलग तरह की किसानी करते हैं अगर आप गेहूं और धान की खेती करते हैं तो आप साथ मेड पर इस पेड़ को लगाने से आपकी रकम कमा सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी ज्यादा परिवर्तन आ सकते हैं और साथ ही साथ आपको दूसरे दो लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं

किस तरीके से करे खेती

आपको बता दे की इस पेड़ की खेती दोमट उपजाऊ मिट्टी की जरुरत होगी। जिसका ph मान 8.9 के बीच होना चाहिए जिससे आपकी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुँचे इसको लगने के लिए 18- 21 डिग्री तापमान रहना चाहिए अधिकतम 46 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तापमान पर पॉपुलर पेड़ों की ग्रोथ अच्छी होती है पॉपुलर के पौधों को 5-6 मीटर की दूरी पर लगाया जाना चाहिए 1 से 2 एकड़ में इस तरह करीब 400 पौधे लगाए जा सकते हैं। पौधे लगाने से पहले खेत में अच्छी मात्रा में गोबर की खाद जरूर डालें, ताकि पौधों में पोषक तत्वों की कमी ना हो पॉपुलर के पौधों में सामान्य सिंचाई की जाती है।

पॉपुलर पेड़ का उपयोग

इस पेड़ की लकड़ी से कई तरह की चीजे बनाई जाती है जो की आमतौर पर अपने घरों में भी मौजूद है जैसे की पॉपुलर की लकड़ी से क्रिकेट का बल्ला, विकेट, कैरमबोर्ड, उसकी गोटी, दियासलाई आदि सामान बनाया जाता है। पेपर बनाने में, हल्की प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, बॉक्सेस, माचिस आदि बनाने के लिए किया जाता है हालांकि बिहार में खेल सामग्री निर्माण की फैक्टरी नहीं होने के कारण राज्य में पॉपुलर का बाजार प्लाइवुड फैक्टरी तक ही सीमित है। अगर भी इस पेड़ की खेती करते है तो आपको कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े दुनिया का सबसे ताकतवर ये चीज, समुद्र की लाखों मीटर गहराई में पाई जाती है, पढ़िए इस चीज के बारे में

Leave a Comment