Swift का थोबड़ा बिगाड़ने आ गई Hyundai की लक्ज़री कार! लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलता है स्पोर्टी लुक
Swift का थोबड़ा बिगाड़ने आ गई Hyundai की लक्ज़री कार! लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलता है स्पोर्टी लुक, Hyundai मोटर्स अपने दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग बेहद पसंद करते है यदि आप भी इन दिनों कोई लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हो तो नई Hyundai i20 Asta कार आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में…
Hyundai i20 Asta- Features
Hyundai i20 Asta के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर LED हेडलाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, 16-इंच के एलॉय व्हील, सिंगल-पैन सनरूफ़, की-लेस एंट्री, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, और 7-स्पीकर बोस-ट्यून्ड स्पीकर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फ़ीचर मिलते हैं।
Hyundai i20 Asta- Safety Features
Hyundai i20 Asta के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ़्टी फ़ीचर देखने को मिलते है।
Hyundai i20 Asta- Engine & Mileage
Hyundai i20 Asta में इंजन के तौर पर 1.2 लीटर का पेट्रोल MT इंजन मिलता है जो कि 82bhp@6000rpm की अधिकतम पावर और 114.7nm@4200rpm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करे तो यह कार लगभग 16kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
Hyundai i20 Asta- Price
Hyundai i20 Asta की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 9.34 लाख रूपये रखी गई है । वही इस कार का मुकाबला Maruti Swift से होता है। इसमें आपको 6 रंग स्टाररी नाइट, अमेज़न ग्रे, टाइटन ग्रे, टाइफ़ून सिल्वर, फ़ियरी रेड, और एटलस व्हाइट ऑप्शन मिलते है।
ये भी पढ़े- 2 लाख रु में ले आये Mahindra की नेतावो की पसंदीदा SUV Scorpio, पावरफुल इंजन के साथ माइलेज भी…