Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
ऑटोमोबाइल

Punch का बंटाधार कर देंगी Hyundai की धासु SUV, 27 के तगड़े माइलेज और फीचर्स भी है झंन्नाटेदार, देखे कीमत

मार्केट में मिनी SUV की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में Tata Punch ने मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है। ऐसे में Hyundai ने मार्केट में अपना तुरुप का इक्का उतारा है जिसका नाम Hyundai Exter है। यह दमदार कार इसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया है। यह अपनी किफायती कीमत और माइलेज से Punch का मार्केट से खात्मा करने में लगी है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Pulsar को पछाड़ Yamaha की रेसिंग क़्वीन R15 मचा रही गर्दा, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी है जबरदस्त

Hyundai Exter SUV का इंजन और माइलेज

Hyundai Exter के लुक की बात करे तो इसका लुक काफी हद तक Creta के समान नजर आ रहा है। इसके इंजन की बात करे तो इसमें 1.2L Bi-fuel Kappa petrol with CNG इंजन दिया गया है जो कि 69 PS की मैक्सिमम पावर और 95.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह SUV पेट्रोल में 19kmpl और CNG में 27km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Exter SUV के फीचर्स

इस मिनी एसयूवी के फीचर्स का देखे तो इसमें  8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो,15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप,क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सुनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। जिसमे आपको EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म जैसे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स और फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Exter SUV की कीमत

कीमत की बात करे तो इसमें आपको फियरी रेड, titan ग्रे, कॉस्मिक ब्लू जैसे कलर विकल्प शामिल किये गए है। इसकी शुरुवाती कीमत 6 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी गयी है। इसका मुकाबला Tata Punch से देखने को मिलता है.

यह भी पढ़े-

5000mAh बैटरी और तगड़े फीचर्स वाला Redmi का फेमस स्मार्टफोन! सस्ता भी सुन्दर भी…

AI कैमरा क्वालिटी और बड़ी डिस्प्ले से ग्राहकों को दीवाना बना देगा Motorola Edge 50 Neo 5G

Oneplus नहीं आ रहा पसंद तो ले आये Realme का दमदार स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे के साथ बस इतनी है कीमत

बंद हुई Honda की ये धांसू बाइक! दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक की थी धनी

बस 42 हजार रु है जेब में तो ले आये A-वन कंडिशन Maruti की माइलेज की महारानी कार, देखे कैसे

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *