टेक

Hyundai ने लांच किया Creta का ऑल-ब्लैक एडिशन! 21 नए फीचर्स के साथ दमदार इंजन

Hyundai ने लांच किया Creta का ऑल-ब्लैक एडिशन! 21 नए फीचर्स के साथ दमदार इंजन, हमारे देश में आज के समय मिड साइज SUV की डिमांड बढ़ गई है जिसमे हुंडई की Creta ने अपने नाम का डंका बजाया है। ऐसे में हाल ही में Hyundai कंपनी द्वारा Creta का नया अपडेटेड मॉडल लांच किया गया है जिसका नाम Hyundai Creta Knight रखा गया है ,जिसमे आपको ऑल-ब्लैक एडिशन दिया गया है। इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स जोड़े गए है। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- Honda Activa से टकराने आ रहा Hero का दमदार स्कूटर! एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ किलर लुक

कैसी है नई Hyundai Creta Knight?

Hyundai Creta Knight रेगुलेट Creta के मुकाबले अच्छी होने वाली है। इसे आधिकारिक तौर पर मार्केट में पेश कर दिया गया है जिसकी शुरुवाती कीमत 14.51 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल दोनों दिए गए है। इसमें आपको ब्लैक पेंट कलर दिया गया है। Hyundai Creta Knight में 21 से ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे है।

इंजन पावर से लेस है Hyundai Creta Knight!

Hyundai Creta Knight के इंजन और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें पेट्रोल डीजल दोनों ऑप्शन दिया जा रहे है जिसमे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसे 6-स्पीड मैनुअल, IVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Hyundai Creta Knight में मिल रहे है कमाल के फीचर्स

Hyundai Creta Knight में काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे है जिसमे नया मैट ब्लैक हुंडई लोगो दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 17-इंच एलॉय व्हील, नया ग्रिल, स्किड प्लेट, साइड सिल्स, रूफ रेल, सी-पिलर गार्निश, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), मेटल पैडल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ब्रॉस कलर की सिलाई के साथ गियर नॉब और ब्रॉस कलर की पाइपिंग दी गई है जो इसे पुरानी Creta से अलग बना रही है।

Related News:-

Yamaha ने पेश की KTM को टक्कर देने वाली नई स्पोर्ट्स बाइक! जानें कीमत और फीचर्स

Thar को जोर का झटका धीरे से देंगी Maruti की SUV का डेशिंग लुक, पावरफुल इंजन और माइलेज भी है शामिल

Creta को पछाड़ने आ रही Tata की दमदार SUV! फीचर्स और लुक में भी No.1

Creta की बत्ती बुझा देंगी MG की दमदार SUV का लुक, तगड़े माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ देखे कीमत।

Fronx का दबदबा कम करने Toyota की जोरदार तैयारी, ला रहा अपनी दमदार दमदार Car, ऐसा होंगा लुक

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *