Auto News

CNG वैरिएंट में धमाल मचाने आ गई Hyundai की चर्चित सेडॉन कार! देखे प्रीमियम लुक और फीचर्स

CNG वैरिएंट में धमाल मचाने आ गई Hyundai की चर्चित सेडॉन कार! देखे प्रीमियम लुक और फीचर्स, हुंडई की कम्पनी ने मार्केट में अपनी नई सीएनजी कार को पेश कर दिया है। जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है ,जिसका नाम Hyundai Aura E CNG है। आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से ,

ये भी पढ़े- राइडर्स की पहली पसंद बनी Bajaj की ये धांसू क्रूज़र बाइक! रेट्रो लुक भी स्मार्ट फीचर्स भी…

Hyundai Aura E CNG- Engine & Mileage

Hyundai Aura E CNG के इंजन की बात करे तो इसमें 1.2 लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो कि 69 HP की पावर और 95.2 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 28.4 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है.

Hyundai Aura E CNG- Features

Hyundai Aura E CNG के फीचर्स की बात करे तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, फ्रंट पावर विंडो, 6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, स्टाइलिश Z-आकार का एलईडी टेललैंप, स्पीडोमीटर, बेहतर बूट स्पेस जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Aura E CNG- Price

Hyundai Aura E CNG वाली आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस फैमिली सेडान कार की कीमत 7.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

Read More:-

32Km के शानदार माइलेज से मार्केट में अपने जलवे बिखरेंगी, नई Swift CNG में आते ही करेंगी राज

Alto 800 को बंद कर Maruti ने चली बड़ी चाल लायी अपनी 34km के तगड़े माइलेज वाली दमदार कार, देखे कीमत

Tata ने लॉन्च की अपनी दमदार SUV, तगड़े फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स भी है जबरदस्त, और इतनी है कीमत

भारत में दाई ओर तो विदेशो में बाई ओर क्यों होती है गाड़ी की स्टेरिंग, क्या है इसके पीछे का कारण, जानिए

Honda Activa को नानी याद दिलाने आ रही है Hero की चर्चित स्कूटर! लुक और फीचर्स में भी शानदार

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *