125cc के बाद अब 100cc में आतंक मचा रही Honda की ये बाइक, कीमत भी बेहद कम
125cc के बाद अब 100cc में आतंक मचा रही Honda की ये बाइक, कीमत भी बेहद कम मार्केट में फिलहाल माइलेज वाली गाड़ियों की डिमांड है! ऐसे में Honda की सबसे सक्सेसफुल बाइक Shine को 100cc सेगमेंट में उतारा गया है जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया था। इसे मार्केट में Hero Splendor के मुकाबले उतारा गया है। आइये जानते है इसकी खासियत
Honda Shine 100 Bike का दमदार इंजन और माइलेज
Honda Shine 100 में आपको आधुनिक तकनीक से लेस 98.98cc का Si इंजन दिया गया है जो कि 5.43KW की पावर और 8.05NM का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 70kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
Honda Shine 100 Bike के स्टेंडर्ड फीचर्स
यह भी पढ़े- Innova के ऊपर कयामत बनके टूटेगी Tata की नयी SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत छटाक भर
Honda Shine 100 में मॉडर्न ज़माने के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमे आपको एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), सेल्फ़/किक स्टार्ट इंजन स्टार्ट, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स, रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्ज़ॉर्बर, साइड स्टैंड अलर्ट, एनालॉग डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए जा रहे है।
Honda Shine 100 Bike की कीमत
Honda Shine 100 को मार्केट में महज 64,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुवाती कीमत में लांच किया गया है। कम कीमत के अलावा इसमें आपको कई सारे आकर्षक रंग और बेहतर ग्राफ़िक्स देखने को मिल रहे है।