ऑटोमोबाइल

Activa का तख्तोताज छीन लेंगा Hero का तगड़ा स्कूटर, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी है झन्नाट, देखे कीमत

Hero अपने दमदार दो पहिया वाहनों के लिए जनि जाती है ऐसे में Hero ने Pleasure+ स्कूटर का नया वेरिएंट- Hero Pleasure+ Xtec Sports को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. यह लोगो को काफी पसंद आयेंगा, तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Innova का गेम ओवर कर देंगा Mahindra की मछली के आकार की MUV का लुक, तगड़े माइलेज और सॉलिड फीचर्स भी है शामिल

Hero Pleasure+ Xtec Sports का लुक और डिजाइन

Hero Pleasure+ Xtec Sports के लुक और डिजाइन का देखे तो इसमें ऑरेंज कलर की स्लैश है. साइड पैनल, फ्रंट एप्रन और फ्रंट फेंडर पर Pleasure 18 लिखा नजर आएगा वही इस स्कूटर की लंबाई 1769mm, चौड़ाई 704mm, ऊंचाई- 1161mm और व्हीलबेस 1238mm है. फ्रंट और फ्रंट मडगार्ड पर भी नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.

Hero Pleasure+ Xtec Sports का पावरफुल इंजन और माइलेज

Hero Pleasure+ Xtec Sports के इंजन की बात करे तो इसमें 110.9cc, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन है, जो की 8bhp और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 50 kmpl का माइलेज देती है.

Hero Pleasure+ Xtec Sports के फीचर्स

Hero Pleasure+ Xtec Sports के फीचर्स का देखे तो इसमें LCD स्क्रीन पर SMS अलर्ट्स पाने और कॉल रिसीव करने के लिए ये कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. इसके अलावा यूनीक प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, 10 इंच के व्हील्स, टेलीस्कोपिक फोर्क्स, दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.

Hero Pleasure+ Xtec Sports की कीमत

Hero Pleasure+ Xtec Sports के कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,738 रुपये है. और इस वेरिएंट में एब्रैक्स ऑरेंज ब्लू कलर मिलेगा और ब्लू इसका मेन कलर है. मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G, होंडा डियो,टीवीएस स्कूटर जेस्ट 110, टीवीएस जुपिटर और हीरो जूम से देखने को मिलेंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *