ऑटोमोबाइल

Apache की भिंगरी बना देंगी Hero की किलर लुक बाइक, सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे दनादन, देखे कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हीरो की कंपनी देश की ट्व -व्हीलर कंपनियो में से एक जानीमानी कंपनी में से एक है ,इस कंपनी ने अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R को पेश कर दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 138.5 किलोग्राम है ,साथ में ये बाइक की टॉप स्पीड 107kmph मिलने वाली है। चलिए जानते है ये नई बाइक के बारे में विस्तार।

यह भी पढ़े – रेट्रो लुक, आधुनिक फीचर्स और कम कीमत, Bajaj की नई बाइक ने जीता दिल!

Hero Xtreme 125R बाइक का शक्तिशाली इंजन

Hero Xtreme 125R की नई बाइक के इंजन के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर ,फ्यूल -इंजेक्टेड इंजन दिया वाला है ,जो 7500 rpm पर 10.72 bhp और 6000 rpm पर 10.6 NM का ट्रार्क जनरेट होता है। साथ में इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है ,और इस बाइक में 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है। इसका कर्ब वेट 138 किलोग्राम है। और बाइक में रियल की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक और 130 mm चौड़े रेडियल रियल टायर दिया जाता है।

Hero Xtreme 125R बाइक का किलर लुक

Hero Xtreme 125R की बाइक के लुक के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको एक इंडिग्रेटेड एच -आकार के डीआरएल ,स्पिलिट ग्रैब रेल, स्प्लिट -सीट के साथ फ्यूल टैंक और एलईडी हेडलेम्प से इस बाइक को बहुत ही धाकड़ लुक दिया जाता है। इस बाइक की लम्बाई 2029 मिमी ,चौड़ाई 793 मिमी , ऊंचाई 1052 मिमी ,व्हीलबेस 1327 मिमी के साथ ग्राउंड क्लेअरेस 167 मिमी देखने को मिल जाता है ,और इस बाइक के सीट की ऊंचाई 790 मिमी मिलने वाली है। इसमें पेट्रोल टैंक की क्षमता 12 लीटर दिया जायेगा।

यह भी पढ़े – Punch का माथा ठनका देंगी Maruti Suzuki की चमचमाती कार, स्टेंडर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत

Hero Xtreme 125R बाइक के दनादन फीचर्स

Hero Xtreme 125R की बाइक के फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको सामने में 276mm का और पीछे की तरफ 220 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है ,LCD मीटर कंसोल ,टर्न -बाय-टर्न नेविगेशन ,कॉल / एसएमएस अलर्ट ,ब्लूटूथ केनेक्टिविटी ,टवीन एलईडी हैडलेम्प ,एलईडी डीआरएल के साथ USB चार्जर जैसे कई दमदार फीचर्स दिए जाने वाले है। इसके अलावा इस बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फ्रोक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Hero Xtreme 125R की बाइक में आपको चार वेरियंट देखने को मिल रहे है ,जिसमे सिंगल डिस्क ,डुअल डिस्क ,स्टेल्थ एडिशन और स्टेल्थ एडिशन 2.0 मिल रहे है। जिसकी कीमत अलग-अलग दी जाएगी। Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत के बारे में सिंगल डिस्क की कीमत 1,18 ,886 रूपये ,डुअल डिस्क की कीमत 1,22 ,236 रूपये ,स्टेल्थ एडिशन की कीमत 1,24 ,76 रूपये और स्टेल्थ एडिशन 2.0 की कीमत 1,30 ,008 रूपये देखने को मिल जाती है।

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *