घर पर इस तरह बनाये टेस्टी टेस्टी चावल की खीर, देखे रेसिपी
घर पर इस तरह बनाये टेस्टी टेस्टी चावल की खीर, देखे रेसिपीआये दिन हमारे यहाँ मेहमान आते रहते है और उनकी फरमाइश रहती है कुछ मीठा खाने की लेकिन इतने कम समय में बनने वाली मिठाई सिर्फ एक ही वो है खीर। जी हां आज हमको बताने जा रहे है झटपट बनने वाली खीर के बारे में जो टेस्टी भी होगी और हेल्दी भी। तो चलिए जानते है चावल की टेस्टी खीर बनाने की आसान सी विधि जो कुछ ही मिनटों में होगी बनकर तैयार।
चावल की टेस्टी खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
यह भी पढ़े- KTM की डिमांड कम कर देगी Hero की कंटाप लुक बाइक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
- 5 कप दूध, full cream
- 1/4 कप चावल
- 1/2 कप चीनी
- 10-15 किशमिश
- 4 हरी इलायची
- 10-12 बादाम, टुकड़ों में कटा हुआ
चावल की टेस्टी खीर बनाने आसान सी विधि
यह भी पढ़े- Yamaha की दुखती रग पर हाथ रख रही TVS की धांसू बाइक, Killer लुक और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत
सबसे पहले एक कुकर में चावल को अच्छे से उबाल ले और उसके बाद उसमे दूध डालकर अच्छे से पकने दे जब तक दूध में चावल अच्छे से मिक्स न हो जाए। और चावल को थोड़ा ज्यादा पकाना जिससे की वह दूध में अच्छे से मिल जाए। इसके बाद उसमे चीनी, इलायची पाउडर और किशमिश किसमिस मिलाये। और तबतक मिलाये जबतक दूध गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद कम आंच में इसे पकने दे और इसे गैस से उतार ले। उसके बाद में इस पर बादाम और पिस्ता के टुकड़ो से गार्निशिंग करे और फिर ठंडी या गर्म खीर सर्व करें।