इस खट्टे फल की खेती बना देगी आपको अंबानी के टक्कर का, आजमा के देखिए एक बार इस फसल की खेती को
नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए हम एक दमदार फसल लेकर आए हैं जिससे फसल की खेती करके आप कमा सकते हैं बंपर मुनाफा क्योंकि आपको बता दे जिस फसल की हम बात करें उसे फसल का नाम नींबू की खेती है ।
नींबू की खेती आज का लोग एस तदार में कर रहे हैं और कमा रहे हैं बंपर मुनाफा क्योंकि नींबू एक औषधि फल भी है क्योंकि नींबू से कई तरह-तरह की चीज बनाई जाती है जैसे की ब्यूटी प्रोडक्ट हो गए और जूस हो गए और हेल्दी दवाइयां भी बनाई जाती हैं।
नींबू को कैसे उगाया जाता है
नींबू को गाना काफी ज्यादा आसान होता है जैसे आम फसलों की खेती की जाती वैसे ही नींबू की भी खेती की जाती है पर नींबू की खेती करने के लिए आपको खास तौर पर मिट्टी का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि दोमट मिट्टी में ही नींबू की खेती की जाती है और आपको बता दे जल निकास वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है और उससे भी खास बात की आपको पौधों के जरिए नींबू की खेती करना चाहिए क्योंकि उससे आपको जल्दी फल प्राप्त होते हैं और नींबू को उभने में करीबन 3 से 4 साल का समय अच्छे से लगता है उसके बाद आपको हर साल नींबू की बढ़ती पैदावार देखने को मिलेगी ।
कमाई
कमाई की बात की जाए तो नींबू की खेती में सबसे नंबर वन कमाई करने वाली खेती है क्योंकि नींबू से दवाइयां से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर और कहीं आयुर्वेदिक दवाइयां तक बनाई जाती है जिससे इसकी डिमांड बाजार में पूरे 12 महीने रहती है इसको आप एक से दो एकड़ में भी खेती करके काफी तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं तो शुरू कीजिए नींबू की खेती ।