Site icon Raghukul News

गेहू की नई किस्म हुयी लॉन्च, मात्र 130 दिन में देगी 67 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज, जानिए

Wheat HD3410: गेहू की नई किस्म हुयी लॉन्च, मात्र 130 दिन में देगी 67 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज, जानिए रबी का सीजन आने को है। और देश के कई राज्यों में गेहू की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. ऐसे में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा विकसित गेहूं की नई किस्म एचडी3410 रबी सीजन के लिए सिंचित क्षेत्रों में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस किस्म के तेजी से बढ़ने के कारण किसानों को कम समय में अधिक उत्पादन मिलने की उम्मीद है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने फरवरी 2023 में गेहूं की एचडी3410 किस्म को लॉन्च किया था तो आइये जानते है इसके बारे में. .

इन राज्यों में बुवाई की दी जा रही है सलाह

इतना देती है उत्पादन

यह किस्म केवल 130 दिनों में तैयार हो जाती है, जो अन्य किस्मों की तुलना में काफी कम समय है। यह किस्म एक हेक्टेयर में 67 क्विंटल तक का उत्पादन देती है, जो अन्य किस्मों की तुलना में काफी अधिक है।

गेहूं की एचडी3410 किस्म की खासियत

इस किस्म में 12.6% प्रोटीन होता है, जो अन्य किस्मों की तुलना में अधिक है। इससे बने आटे की गुणवत्ता बेहतर होती है और यह पोषण से भरपूर होता है। यह किस्म को पानी की कम मात्रा चाहिए होती है,  किस्म के पौधों की ऊंचाई कम रहती है. इस किस्म का पौधा 100 से लेकर105 से.मीटर ऊपर तक बढ़ता है. और यह किस्म जल्दी तैयार होने और कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम होती है.

Exit mobile version