Site icon Raghukul News

पशुपालको को धन्ना सेठ बना देगी इस खास नस्ल की भैंस! जो रोजाना देती है 25 से 30 लीटर दूध

पशुपालको को धन्ना सेठ बना देगी इस खास नस्ल की भैंस! जो रोजाना देती है 25 से 30 लीटर दूध

पशुपालको को धन्ना सेठ बना देगी इस खास नस्ल की भैंस! जो रोजाना देती है 25 से 30 लीटर दूध, मुर्रा नस्ल की भैंस भारत में दूध उत्पादन के लिए सबसे लोकप्रिय और मूल्यवान नस्लों में से एक है। इसे अक्सर ‘काला सोना’ भी कहा जाता है। इसकी उच्च दूध उत्पादन क्षमता और दूध में वसा की उच्च मात्रा के कारण यह किसानों के लिए एक आकर्षक विकल्प है।

ये भी पढ़े- किसान भाई लाखो कमाने के लिए करे गेहूँ की ये टॉप किस्मो की बुआई, देती है रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन

मुर्रा भैंस की प्रमुख विशेषताएं:

मुर्रा भैंस की एक नहीं कई सारी विशेषताएं है जिसमे मुख्य फीचर्स की बात करे तो यह भैंस अन्य नस्लों की तुलना में अधिक दूध देती है। इसके अलावा इनकी बनावट की बात करे तो इनकी गर्दन मोटी, सींग लंबे और कान छोटे होते हैं। शरीर का रंग काला या गहरा भूरा होता है। ये भैंस शांत होती है। इसके इस नस्ल की भैंस में काफी प्रतिरोधी क्षमता होती है। यह भैंस विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में आसानी से ढल जाती हैं।

मुर्रा भैंस के फायदे:

मुर्रा भैंस पालने के कई सारे फायदे है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये है कि यह गाय बाकी सभी नस्ली की भैंस से ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है। यह भैंस लगभग 25 से 30 लीटर दूध देने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी दूध की गुणवत्ता काफी ज्यादा होती है जिसका उपयोग दही, पनीर और अन्य डेयरी उत्पाद बनाने के लिए किया जाता है। यह भैंस आर्थिक लाभ के लिए बेहतर उपाय है।

मुर्रा भैंस की देखभाल:

ये भी पढ़े-

Exit mobile version