Site icon Raghukul News

घर की छत पर खुटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, जाने इसे पलने का तरीका

घर की छत पर खुटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, जाने इसे पलने का तरीका भारत के कई गांव में कई लोग खुद का कुछ करके पैसा कमा रहे है। नौकरी से अच्छा खुद अपना बिज़नेस खोल रहे है। ऐसे में गांव के लोग ज्यादातर मुर्गी, भेड़-बकरी, गाय-भैंस पालकर अच्छा पैसा कमा लेते है। यही उनकी रोजी-रोटी का साधन होता है। ऐसे में आप भी कुछ करने की सोच रहे हो तो हम आपके लिए ऐसे बकरी की नस्ल जिसका पालन है बेहद आसान और एक बकरी की कीमत १ लाख से ज्यादा होती है। आइये जानते है इस नस्ल की बकरी के बारे में…

मार्केट में है इन नस्ल की बकरियों की अच्छी-खासी डिमांड

यह भी पढ़े- पलक झपकते ही बिक रहा Realme का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

आपको बता दे की इस नस्ल की बकरी की डिमांड बाकि नस्ल की बकरी से ज्यादा होती है. इसे लोग घर के छत पर भी आसानी से पाल सकते हैं. अगर सिरोही व तोतापुरी की बात की जाए तो किसान को इस बात का ध्यान देना होगा बस इस नस्ल की बकरियों का कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है.

जानिए तोतापरी नस्ल की बकरी के बारे मे

यह भी पढ़े- 6 लाख में दिया लेके ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, क्लासिक लुक के साथ दमदार इंजन, देखे फीचर्स

तोतापरी नस्ल का बकरा लगभग 40 से 70 किलो के बीच में होता है, वही एक बकरी 35 से 55 किलो के बीच में होती है। इन बकरियों का शरीर बड़ा और मध्यम आकार का होता है। तोतापुरी के कान लटके हुए छोटी पूंछ होती है। इस नस्ल के छोटे आकार के सींग और नुकीले ऊपर और पीछे की ओर घुमावदार होते हैं।

बेहद आसान है इसका पालन

आपको बता दे की तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी में कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है जैसे जहां वह बकरियों को रख रहा है. उस स्थान पर नमी न हो. क्योंकि इससे निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही वहीं भोजन में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा देना चाहिए. वहीं जगह बदलने के साथ ही भोजन चेंज करते हैं. बाकि इस के पालन से काफी फायदा होता है. यह जहां रहती हैं. उस जगह की प्रति दिन चार से पांच बार सफाई करने की आवशयकता है.

जानिए सिरोही नस्ल की बकरी के बारे में….

यह बकरी राजस्थान में अरावली पर्वत शृंखला के आसपास पाई जाती है. सिरोही बकरी के शरीर पर गोल भूर रंग के धब्बे होते हैं. इसके कान बड़े-बड़े होते हैं और सींग हल्के से घुमावदार होते हैं. बकरी की हाइट मध्यम आकार की होती है.

यहाँ देखे 1 बकरी की कीमत

मुनाफे की बात से पहले आपको बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48 हजार रुपए में आती है तथा इसकी डेढ़ साल के बाद कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है. वहीं सिरोही की ओरिजनल नस्ल की बकरी के पांच महीने के बच्चे को 40 हजार रुपए तक आती है .जिसकी एक किवंटल से ज्यादा वजन की कीमत लगभग 1 तक या इससे ज्यादा होता है.

Exit mobile version