किसान गिनते-गिनते थक जाएंगे, 45 दिन में तैयार होने वाली मोटी फसल, धन की होगी बारिश, पढ़िए इस सब्जी क नाम।
जैसा कि आपको बता दे की 45 दिनों में आप इस फसल तैयार हो जाती है और 45 दिन में फसल तैयार होने के बाद आप इस फसल को बाजार में जाकर सेल भी कर सकते हैं तो यह बहुत जल्द तैयार होने वाली अनोखी किस्म की फैसला जिसका नाम मूली की फसल है चलिए जानते हैं मूली का उत्पादन कैसे किया जाता है।
मूली की खेती
मूली की खेती मूली की खेती एक सामान्य और लाभकारी कृषि है और आपको बता दे मूली की खेती आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं मूली की खेती करने के लिए कंद की जरूरत पड़ती है कंदो आपको आराम से नर्सरी मिल जाएंगे वहां से लाकर आप खेतों को तैयार करके मूली की खेती कर सकते हैं और अक्टूबर से और मार्च में होती है और इसको तैयार होने में 45 दिन का समय लगता है।
फसल की कटाई
मूली की कटाई आमतौर पर बीज बोने के 30 से 45 दिनों के भीतर की जाती है, जब मूली अच्छी तरह से विकसित हो जाए। समय से पहले कटाई से मूली का आकार छोटा रह सकता है, और अधिक देर से कटाई से यह कठोर हो सकती है।
कमाई कितनी होगी
नमस्कार मूली की खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है और उसकी कमाई कारों पर भी निर्भर करती है उसका क्षेत्रफल बीच की केस में सिंचाई और व्यवस्था उपकार कीटनाशक का उपयोग काफी चीज निर्भर करती है और एक एकड़ में करीबन 15 से 20 कैटल प्रति एकड़ आपको उत्पादन मिल जाता है और उसे हिसाब से आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं तो जैसे की आप महीने का 5 से 6 लख रुपए आराम से कमा सकते हैं अगर आप तीन एकड़ में इसकी खेती करते हैं।
यह भी पढ़े ये फसल कर दे आपका जीवन सफल, शुरू करे इस सब्जी की रानी की खेती इस तरीके।