Business Idea : मात्र 5 हजार में शुरू किया खुद का बिज़नेस आज हो रही करोड़ो की कमाई, जानिए कैसे
Business Idea : मात्र 5 हजार में शुरू किया खुद का बिज़नेस आज हो रही करोड़ो की कमाई, जानिए कैसे हम बात कर रहे है मुंबई की रहने वाली गीता पाटिल जी की, जिनकी उम्र 47 साल की है। बता दे कि गीता पाटिल जी, ‘पाटिल काकी’ ब्रांड के नाम से होममेड स्नैक्स का कारोबार करती है। आइये जानते है इन्होने अपना कारोबार कैसे शुरू किया, और आज इनकी कैसे करोड़ो रुपये की कमाई हो रही है।
5000 रुपये से शुरू किया बिज़नेस
गीता पाटिल जी ने 5000 रुपये से बिज़नेस शुरू किया था। बता दे कि गीता जी ने साल 2017 में होममेड स्नैक्स के बिजनेस की शुरूआत की थी। जिससे आज इनकी कमाई करोड़ो में हो रही है। इनके कारोबार को चार चाँद तो तब लगे जब ये टीवी के रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में गई। यह बिज़नेस करने वालो के लिए एक शानदार शो है। यहा से उन्हें बहुत मदद मिल सकती है।
गीता जी इस शो के दूसरे सीजन में गई थी। बता दे कि इस शो में गीता जी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद गीता पाटिल का यह बिजनेस जजों को खूब पसंद आया। जिसके कारण इस शो के जजों ने उनके बिज़नेस को सपोर्ट किया बता दे कि, शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल ने 4 फीसदी इक्विटी के लिए 40 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया।
इसके बाद अमन गुप्ता ने 5 फीसदी इक्विटी शेयर के लिए 40 लाख रुपये निवेश करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद एक और जज पीयूष बंसल ने 40 लाख रुपये, 4 फीसदी इक्विटी निवेश का प्रस्ताव रखा। जिसके गीता पाटिल इन जजों में से अनुपम और पीयूष मित्तल के प्रस्ताव को अपनाया। इस तरह से आप देख सकते है कितना अच्छा रहा होगा उनका प्रस्ताव की 3 बड़े बिज़नेस मैन उनके साथ कारोबार करने को तैयार हो गए।
2.5 लाख में Alto का पेचका निकाल देगी Tata की नन्ही परी झोला भर फीचर्स ऑसम लुक
किस तरह हुई इस बिज़नेस की शुरुआत
इस बिज़नेस की शुरुआत उन्होंने एक बेबसाइट से की है। शुरू में इन्होने मात्र 5000 रुपये लगाए थे। फिर बिज़नेस के चल पड़ने से उन्हें अच्छी कमाई होने लगी। जैसा की हमने बताया की वो होम मेड स्नैक्स का बिज़नेस करती है। तो बता दे कि वो स्नैक्स में चकली, चिवड़ा, पुरनपोली, मोदक और कई तरह की चीज़े बनाती है। जैसा की इस समय पर लोग स्नैक्स खाना लोग बहुत पसंद करते है। इस लिए इस प्रोडक्ट के उन्हें खूब आर्डर मिलने लगे और उनका बिसनेस चल पड़ा। इसके साथ ही टीवी शो शार्क टैंक में जाने के बाद उनके बिज़नेस की खूब मार्केटिंग हो गई।