Business News

भैंस के बराबर दूध देती है इस खास नस्ल की बकरी! कम निवेश में ये है सुपरहिट बिजनेस

भैंस के बराबर दूध देती है इस खास नस्ल की बकरी! कम निवेश में ये है सुपरहिट बिजनेस, क्या आप कम निवेश में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं? तो आज हम आपको ऐसे ही एक सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. जिसमें आप हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये कमा सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार से भी पूरी मदद मिलती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बकरी पालन के बिजनेस की. इस बिजनेस में कम लागत, आसान देखभाल और अच्छा मुनाफा होता है.

ये भी पढ़े- किसानो को रातोरात अंबानी बना देगी इस जड़मूल की खेती! मार्केट में इसकी काफी डिमांड

आजकल बकरी पालन का बिजनेस तेजी से बढ़ भी रहा है. बकरी का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. कई लोग इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरी पालन को एक व्यावसायिक बिजनेस माना जाता है. यह देश की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान देता है. गांवों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है बकरी पालन को. बकरी पालन से दूध और खाद जैसे कई फायदे होते हैं.

बीटल नस्ल की बकरी से होगी मोटी कमाई

बकरी पालन करने वाले किसान बीटल नस्ल की बकरी पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बीटल नस्ल की बकरी को एक उन्नत नस्ल की बकरी माना जाता है. इस नस्ल की बकरियों में दूध उत्पादन की क्षमता ज्यादा होती है. यह नस्ल मुख्य रूप से भारत के पंजाब और हरियाणा राज्यों में पाई जाती है. वहीं, पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर जिलों में भी ये पाई जाती हैं. इसीलिए इसे अमृतसरी बकरी भी कहा जाता है. यह 12 से 18 महीने के बीच में पहली बार बच्चे को जन्म देती है.

ये भी पढ़े- Business idea: घर बैठे शुरू करे टमाटर कैचप का बिजनेस और कमाएं लाखों रूपये

भैंस के बराबर दूध देती है बीटल नस्ल

बीटल नस्ल की बकरी दूसरी बकरियों से काफी अलग दिखती है. इसके लंबे पैरों के साथ-साथ इसके कान भी लंबे और लटके हुए होते हैं. यह रोजाना औसतन 2 से 3 लीटर दूध देती है. वहीं, दुद्ध निकालने की अवधि में 1.5 से 1.9 लीटर दूध का उत्पादन होता है. यह बकरी आम जानवरों की तरह चारा खाना पसंद करती है.

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *