Bajaj Pulsar S 400 भारत की एकदम दमदार बाइक, कलर और लुक बहुत शानदार, जाने इस क्या है कीमत।
अब जिससे बाइक की हम बात करने जा रहे हो है भारत की बेस्ट बाइक और डेली रोजगार के लिए आपके लिए बहुत ही शानदार बाइक है और आपकी बचत के लिए भी सबसे शानदार बाइक किए हैं जिसका नाम है Bajaj Pulsar S 400 .
क्या है फीचर्स
- इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो नोटिफ़िकेशन और कॉल मैनेजमेंट दिखा सकता है.
- इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिससे आप अपने मोबाइल डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं.
- इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए अलग डिस्प्ले है.
- इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग है.
- इसमें असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच है.
- इसमें डुअल-चैनल एबीएस है.
- इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल है
इंजन
इंजन: 373.2cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, अधिकतम पावर: लगभग 40 हॉर्सपावर, टॉर्क: 35-37Nm के आसपास, इंजन प्रकार: 4-स्ट्रोक, DOHC .
फीचर
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और टाइम दिखाए जाते हैं
- LED हेडलाइट और टेललाइट
- स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (कुछ मॉडलों में)
- USB चार्जिंग पोर्ट (कुछ मॉडल्स में)
कीमत
बजाज पल्सर स 400 इसकी कीमत 1,84,998 लाख रूपये है। आपके बजट के भी अंदर और इस बाइक को अपना बनाने के लिए आपको सबसे पहले एमी ऑप्शन पर भी आप खरीद सकते हैं और आप बुक भी कर सकते हो और साथ ही साथ आपको बता दे कुछ बैंक द्वारा ऑफर्स पर भी आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं ।