Site icon Raghukul News

बार-बार गियर बदलने से मिलेगा छुटकारा! सस्ते में खरीद लीजिये ये CNG कार, माइलेज और सेफ्टी दोनों में धांसू

अब तक बाजार में CNG कारें केवल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध थीं। ऐसे में, अगर आप CNG कार खरीदने के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चाहते थे, तो आपके पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन अब टाटा मोटर्स ने इस समस्या का हल निकाल दिया है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में टिगोर और टियागो के CNG मॉडल्स को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AMT) के साथ लॉन्च किया है।

तूफानी अंदाज में भौकाल मचा रही Tata की रफ एंड टफ SUV, चार्मिंग फीचर्स से सबके लगाएगी लोटे

पहली बार सेगमेंट में आया AMT का ऑप्शन

CNG के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली ये दोनों कारें अपनी सेगमेंट में पहली हैं। आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी CNG कार निर्माता मारुति सुजुकी और हुंडई भी अपने CNG वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं देती हैं।

दमदार इंजन और बेहतर माइलेज

टाटा टियागो और टिगोर CNG दोनों में 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन CNG मोड में 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अब इन गाड़ियों में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AMT) का विकल्प भी उपलब्ध है।

गाय-भैंस नहीं बल्कि गधी के दूध से हो रही 3 लाख रु महीने की कमाई, जानिये कैसे

शानदार माइलेज

टाटा ने इन ऑटोमैटिक गाड़ियों का माइलेज भी बताया है। टियागो और टिगोर CNG AMT का माइलेज 28.06 किमी/किलो है, जो मैन्युअल मॉडल्स से 1.57 किमी/किलो ज्यादा है।

Exit mobile version