ऑफ-रोडिंग का नया बादशाह Yamaha WR 155R लांच! दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश लुक भी…, Yamaha ने हाल ही में अपनी नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल का अनावरण किया है, जिसका नाम Yamaha WR 155R रखा गया है। यह दोहरे उद्देश्य वाली मोटरसाइकिल इंडोनेशिया में लॉन्च की गई है। आइये जानते है इसके बारे में…
ये भी पढ़े- कम खर्च में ज्यादा मज़ा! Suzuki Access 125, माइलेज और फीचर्स में Honda Activa को छोड़ रही पीछे
Yamaha WR 155R- Engine & Performance
Yamaha WR 155R के इंजन और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 16.5bhp की अधिकतम पावर और 14.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में पावरफुल इंजन मिलता है जो कच्ची-पक्की सड़को पर चलने में सक्षम है।
Yamaha WR 155R- Features
Yamaha WR 155R के फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पीस हैंडलबार, 8.1 लीटर का फ़्यूल टैंक, सेमी-डबल क्रैडल फ़्रेम, टेलिस्कोपिक फ़ोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन, सीट की ऊंचाई 880 मिमी, 21 इंच के फ़्रंट और 18 इंच के रियर व्हील, 245 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स दिए गए है।
Yamaha WR 155R- Price
Yamaha WR 155R की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹1,69,207 एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। इसको इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. यह दो रंगों में उपलब्ध है: यामाहा ब्लू और यामाहा ब्लैक है।
Related News:-
- माइलेज और फीचर्स में Hero की इस स्टाइलिश बाइक ने मारी बाजी, कीमत बस इतनी सी…
- स्टाइलिश लुक और जबरदस्त माइलेज की धनी है Bajaj की धांसू बाइक, कीमत मात्र 69,216 रुपये
- Punch की बत्ती बुझा देंगी Mahindra की दमदार SUV, पावरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स से मचाएंगी धमाल
- एक बार फिर मार्केट में रंग ज़माने आ रही 70 के दशक की फेमस Rajdoot, तगड़े फीचर्स और पावरफुल इंजन से करेंगी कमाल
- XUV700 की धज्जिया मचा देंगी Tata की दमदार SUV, शानदार फीचर्स और तगड़े माइलेज भी है मौजूद, देखे कीमत