Site icon Raghukul News

Maruti का धमाकेदार ऑफर! 1.27 लाख सस्ती मिल रही XL6, छिपा है प्रीमियम फीचर्स का खजाना

Maruti का धमाकेदार ऑफर! 1.27 लाख सस्ती मिल रही XL6, छिपा है प्रीमियम फीचर्स का खजाना

Maruti का धमाकेदार ऑफर! 1.27 लाख सस्ती मिल रही XL6, छिपा है प्रीमियम फीचर्स का खजाना, भारत देश में आज भी मारुति सुजुकी की गाड़ियों को बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है जो समय-समय पर गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आते रहती हैं। आज ऐसा ही डिस्काउंट मारुति सुजुकी द्वारा ऑफर किया गया है जिसमें मारुति की सस्ती 6-सीटर कार xl6 पर पूरे 1 लाख 27 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है आईए जानते हैं ऑफर के बारे में….

ये भी पढ़े- Innova की छुट्टी करा देंगी Maruti की 7-सीटर MPV, शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

Maruti Suzuki XL6 CSD पर उपलब्ध

मारुति सुजुकी कंपनी ने मारुति की प्रीमियम 6 सीटर कार XL6 को सीएसडी पर उपलब्ध कराई गई है। यहां पर इस कार की शुरुआती कीमत 10,56,187 रुपए रखी गई है। यहां सिर्फ कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट में ही की गई है। यह ऑफर देश के सेवा में कार्यरत जवानों के लिए उपलब्ध है। जिसमें जवानों को 28% की जगह 14% टैक्स देना होगा। इसके अलावा स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, इग्निस, बलेनो जैसी गाड़ियों पर भी टैक्स काम किया गया।

ये भी पढ़े- रेट्रो लुक, आधुनिक फीचर्स और कम कीमत, Bajaj की नई बाइक ने जीता दिल!

CSD पर कितनी सस्ती हुई यह कार

वैसे तो Maruti Suzuki XL6 के Zeta वैरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 11.61 रखी गई है लेकिन CSD पर इसकी कीमत महज 10,56,187 रूपये रह जाती है। यानी हम इस पर 1,04,813 रुपए बचा सकते हैं। इसी तरह इस कार पर टैक्स के मैक्सीमम 1,27,600 रूपये तक बचाये जा सकते हैं। CSD पर यह कर सीएनजी वैरीअंट और पैट्रोल वैरीअंट दोनों में उपलब्ध है। इसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन उपलब्ध कराए गए है।

Maruti Suzuki XL6 की खासियत

Exit mobile version