Maruti का धमाकेदार ऑफर! 1.27 लाख सस्ती मिल रही XL6, छिपा है प्रीमियम फीचर्स का खजाना, भारत देश में आज भी मारुति सुजुकी की गाड़ियों को बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है जो समय-समय पर गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आते रहती हैं। आज ऐसा ही डिस्काउंट मारुति सुजुकी द्वारा ऑफर किया गया है जिसमें मारुति की सस्ती 6-सीटर कार xl6 पर पूरे 1 लाख 27 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है आईए जानते हैं ऑफर के बारे में….
ये भी पढ़े- Innova की छुट्टी करा देंगी Maruti की 7-सीटर MPV, शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत
Maruti Suzuki XL6 CSD पर उपलब्ध
मारुति सुजुकी कंपनी ने मारुति की प्रीमियम 6 सीटर कार XL6 को सीएसडी पर उपलब्ध कराई गई है। यहां पर इस कार की शुरुआती कीमत 10,56,187 रुपए रखी गई है। यहां सिर्फ कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट में ही की गई है। यह ऑफर देश के सेवा में कार्यरत जवानों के लिए उपलब्ध है। जिसमें जवानों को 28% की जगह 14% टैक्स देना होगा। इसके अलावा स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, इग्निस, बलेनो जैसी गाड़ियों पर भी टैक्स काम किया गया।
ये भी पढ़े- रेट्रो लुक, आधुनिक फीचर्स और कम कीमत, Bajaj की नई बाइक ने जीता दिल!
CSD पर कितनी सस्ती हुई यह कार
वैसे तो Maruti Suzuki XL6 के Zeta वैरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 11.61 रखी गई है लेकिन CSD पर इसकी कीमत महज 10,56,187 रूपये रह जाती है। यानी हम इस पर 1,04,813 रुपए बचा सकते हैं। इसी तरह इस कार पर टैक्स के मैक्सीमम 1,27,600 रूपये तक बचाये जा सकते हैं। CSD पर यह कर सीएनजी वैरीअंट और पैट्रोल वैरीअंट दोनों में उपलब्ध है। इसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन उपलब्ध कराए गए है।
Maruti Suzuki XL6 की खासियत
- Maruti Suzuki XL6 की खासियत की बात करें तो इसमें आपको 155 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 114 bhp की पावर और 137 न्यूटन मीटर का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
- Maruti Suzuki XL6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले के साथ आता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जर, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, वेंटीलेटर सीट्स जो आपको हर मौसम में कंफर्ट फील करवाते है।