HomeऑटोमोबाइलToyota ने लांच की सस्ती वाली लक्ज़री SUV! महज 7.74 लाख में...

Toyota ने लांच की सस्ती वाली लक्ज़री SUV! महज 7.74 लाख में जबरदस्त माइलेज

Toyota ने लांच की सस्ती वाली लक्ज़री SUV! महज 7.74 लाख में जबरदस्त माइलेज, Toyota मोटर्स अपनी दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते ग्राहकों के इसी प्यार को नजर में रखते हुए टोयोटा मोटर्स फिर अपनी एक शानदार कार Taisor SUV लांच करने की तैयारी में है, आईये जाने इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में…

ये भी पढ़े- युवाओं का दिल जीतने आई न्यू Bajaj की स्पोर्टी बाइक! मिलता है माइलेज और पावर का परफेक्ट बैलेंस

Toyota Taisor SUV-Features

Toyota Taisor SUV के ब्रांडेड फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर 9 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

Toyota Taisor SUV- Engine

Toyota Taisor SUV के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90 पीएस / 113 एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100 पीएस / 148 एनएम) का विकल्प मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट का माइलेज 28.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

Toyota Taisor SUV- Price

Toyota Taisor SUV की कीमत के बारे में बात की जाये तो ये कार की कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.04 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सॉन से होता है।

Read More:-

RELATED ARTICLES

Most Popular