Homeऑटोमोबाइलराइडर्स की पहली पसंद बनी Bajaj की ये धांसू क्रूज़र बाइक! रेट्रो...

राइडर्स की पहली पसंद बनी Bajaj की ये धांसू क्रूज़र बाइक! रेट्रो लुक भी स्मार्ट फीचर्स भी…

राइडर्स की पहली पसंद बनी Bajaj की ये धांसू क्रूज़र बाइक! रेट्रो लुक भी स्मार्ट फीचर्स भी…, Bajaj Dominar 400 भारत में काफी लोकप्रिय पावर क्रूज़र बाइक है। इस बाइक को लेकर हमेशा ही उत्सुकता बनी रहती है। अगर आप भी इस बाइक के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- 32Km के शानदार माइलेज से मार्केट में अपने जलवे बिखरेंगी, नई Swift CNG में आते ही करेंगी राज

Bajaj Dominar 400- Engine

Bajaj Dominar 400 के इंजन की बात करे तो इसमें 373cc DOHC FI वाला सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि यह 8,800RPM पर 40PS की अधिकतम पावर और 6,500RPM पर 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक महज 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन है.  यह बाइक 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से भागने मे सक्षम है।

Bajaj Dominar 400- Features

Bajaj Dominar 400 में स्मार्ट फीचर्स का भंडार है जिसमे आपको तगड़ा RPM, USB चार्जिंग सपोर्ट, फ्यूल लेवल, साइड इंडिकेटर अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन डिस्प्ले वाला फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, GPS नेविगेशन, सीएफ़डी टेक्नॉलजी, डुअल चैनल्स एबीएस सिस्टम, साइड स्टैंड कट-ऑफ, कॉल & SMS अलर्ट जैसे कई सारे कमाल के फीचर्स दिए गए है।

Bajaj Dominar 400- Price

Bajaj Dominar 400 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत 2.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इस बाइक का मौजूदा मॉडल 2.12 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक में उपलब्ध है। इसमें कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। इस बाइक का मुकाबला KTM 390 Duke, TVS Apache RR310, और BMW G310R जैसी बाइक्स से होगा।

Read More:-

Tata ने लॉन्च की अपनी दमदार SUV, तगड़े फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स भी है जबरदस्त, और इतनी है कीमत

भारत में दाई ओर तो विदेशो में बाई ओर क्यों होती है गाड़ी की स्टेरिंग, क्या है इसके पीछे का कारण, जानिए

Honda Activa को नानी याद दिलाने आ रही है Hero की चर्चित स्कूटर! लुक और फीचर्स में भी शानदार

प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Honda SP 160 दे रही Apache को कड़ी टक्कर, देखे कीमत

माइलेज की किंग है Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक! मात्र 69,216 रुपये में 70kmpl माइलेज

RELATED ARTICLES

Most Popular