Homeऑटोमोबाइलमार्केट में तुडुक तुडुक तारा रा करेगी Renault की छोटी लल्ला, लक्ज़री...

मार्केट में तुडुक तुडुक तारा रा करेगी Renault की छोटी लल्ला, लक्ज़री फीचर्स के साथ बजट भी कम

मार्केट में तुडुक तुडुक तारा रा करेगी Renault की छोटी लल्ला, लक्ज़री फीचर्स के साथ बजट भी कम Renault मोटर्स अपने दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों पर लोग आँख बंद कर भरोसा करते है यदि आप भी इन दिन कोई बेहंद कम बजट में शानदार कार खरीदने की सोच रहे हो तो एक बार New Renault Kiger के प्रीमियम फीचर्स जरूर देख लीजिये।

Punch की दुनिया हिला देंगी Maruti की चुलबुली, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार इंजन

New Renault Kiger के प्रीमियम फीचर्स

New Renault Kiger के प्रीमियम फीचर्स की यदि बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल (टर्बो वेरिएंट्स में), और पीएम2.5 एयर फिल्टर जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।

New Renault Kiger का धाकड़ इंजन

New Renault Kiger के धाकड़ इंजन की यदि बात करे तो आपको इस कार में इंजन के तौर पर दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है पहला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) मिल जाता है जो कार अपने इस इंजन की मदद से जंगल की कच्ची सड़को पर चलने में भी सक्षम है।

Creta का जीना मुश्किल कर रही Tata की खूंखार कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

New Renault Kiger की कीमत

New Renault Kiger की कीमत के बारे में बात की जाये तो ये कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और काइगर टॉप मॉडल की प्राइस 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस कार का मुकाबला मारुती स्विफ्ट से होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular