HomeऑटोमोबाइलCreta को मिट्टी में मिला देगी Nissan की धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स...

Creta को मिट्टी में मिला देगी Nissan की धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Creta को मिट्टी में मिला देगी Nissan की धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी कारों को बेहतरीन लुक और डिजाइन दे रही हैं। इसी कड़ी में मशहूर कार निर्माता कंपनी निसान अपने ग्राहकों के लिए एक नया सेगमेंट और आधुनिक डिजाइन वाली कार निसान एक्स-ट्रेल लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए जानते इस कार की खासियत

Nissan X-Trail SUV के प्रीमियम फीचर्स

यह भी पढ़े- 5G दुनिया का सरदार बनेगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Nissan X-Trail मे आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के अलावा ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप आदि जैसे ब्रांडेड फीचर्स शामिल किये जायेंगे।

Nissan X-Trail SUV का दमदार इंजन

यह भी पढ़े- 5G दुनिया का सरदार बनेगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

इंजन परफॉरमेंस की अगर बात की जाये तो Nissan X-Trail SUV में आपको शक्तिशाली इंजन देखने को मिलेगा बता दे की Nissan X-Trail मे 1.5L टर्बोचार्ज्ड पॉवरफूल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो एक माइल्ड हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ मिलेगा। Nissan X-Trail का इंजन आपको 204 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

New Nissan X-Trail SUV की अनुमानित कीमत

कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो रिपोर्ट के मुताबिक Nissan X-Trail को संभावित तौर पर कंपनी द्वारा लगभग 35 लाख रुपए के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। Nissan X-Trail SUV की कंपनी ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Rohit devde
Rohit devde
मेरा नाम रोहित देवड़े है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular