HomeऑटोमोबाइलCreta का कबाड़ा कर देगी Nissan की लक्ज़री कार, दमदार लुक के...

Creta का कबाड़ा कर देगी Nissan की लक्ज़री कार, दमदार लुक के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स

आजकल बाजार में कई कारें अपने लुक्स और फीचर्स के दम पर ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही हैं. इन्हीं में से एक है Nissan की नई Creta को टक्कर देने वाली SUV, Nissan X-Trail, जो ना सिर्फ कम कीमत वाली है बल्कि लुक्स और फीचर्स के मामले में भी Creta को पीछे छोड़ देती है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Creta की बख़िया उधेड़ देगी Toyota की धाकड़ SUV, फर्राटेदार पिकअप और अच्छे फीचर्स से मचाएगी ग़दर

Nissan X-Trail के धांसू फीचर्स

Nissan X-Trail SUV में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करेगा. बेहतर अनुभव के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स जैसे ऑटो AC, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, LED लैंप आदि दिए गए हैं.

Nissan X-Trail का पावरफुल इंजन

Nissan X-Trail SUV में आपको 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड दमदार पेट्रोल इंजन मिलेगा जो माइल्ड हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ आएगा. ये इंजन 204 ps की पावर और 300 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. Nissan X-Trail 170 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है. इतने दमदार इंजन के साथ ये SUV 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दे सकती है.

Nissan X-Trail की संभावित कीमत

आकर्षक डिजाइन, लग्जरी इंटीरियर और शानदार फीचर्स से लैस Nissan X-Trail SUV जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाली है. अनुमान है कि कंपनी इसे ₹ 35 लाख के बजट में लॉन्च कर सकती है. निसान X-Trail Creta के लिए एक कड़ी चुनौती बनने जा रही है. शानदार लुक्स, दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ ये SUV ग्राहकों का दिल जीत लेगी.

यह भी पढ़े-

मात्र 30 हजार रु में घर ले आये Honda की फेमस Activa, जानिए कैसे

KIA ने लांच की Creta से लाख गुना अच्छी SUV! हाई-क्लास फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक

200MP कैमरे से DSLR को झटका देंगा Honor का तगड़ा स्मार्टफोन, बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ इतनी है कीमत

Realme का नया धमाका! 120W चार्जर और HD कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन

Tata ने सस्ती की 3 लाख तक कारे, Nexon, Punch और Tiago पर मिल रही छूट, जानिए

RELATED ARTICLES

Most Popular