HomeऑटोमोबाइलFortuner को मस्ताना भुला देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, क्वालिटी फीचर्स...

Fortuner को मस्ताना भुला देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Fortuner को मस्ताना भुला देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत जापानी कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में एक धाक जमाने वाली लग्जरी गाड़ी लाने वाली है. इसका नाम है Nissan X-Trail. ये गाड़ी ना सिर्फ दिखने में शानदार है बल्कि इसके फीचर्स भी काफी एडवांस हैं. तो अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं जो देखने में भी लाजवाब हो और फीचर्स के मामले में भी किसी से पीछे ना रहे तो आपका इंतजार खत्म हो सकता है. आइये इस आर्टिकल में हम आपको Nissan X-Trail की खासियतों, स्पेसिफिकेशन्स और भारतीय मार्केट में इसकी संभावित कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Nissan X-Trail के क्वालिटी फीचर्स

यह भी पढ़े- Creta की गर्मी निकाल देगी Renault की धांसू SUV, एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन मात्र 7 लाख रुपये में

निसान X-Trail में आपको कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. गाड़ी के लुक और फीचर्स पर काफी ध्यान दिया गया है. इसमें आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, पावर विंडो, ड्राइवर एयरबैग, अलॉय व्हील्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग व्हील और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स के साथ कई और शानदार फीचर्स भी मिल सकते हैं.

Nissan X-Trail का दमदार इंजन

यह भी पढ़े- Innova का जाल तोड़ देंगा Mahindra की मछली के आकार की MUV का लुक, तगड़े माइलेज और सॉलिड फीचर्स भी है शामिल

जानकारी के अनुसार निसान X-Trail में आपको 1995cc का दमदार इंजन मिल सकता है. ये इंजन 142 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही इस गाड़ी में 4 सिलेंडर इंजन होने का भी अनुमान है. माइलेज की बात करें तो ये गाड़ी करीब 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

Nissan X-Trail की संभावित कीमत

हालांकि अभी तक इस गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये जल्द ही लॉन्च हो सकती है. वहीं कीमत की बात करें तो अनुमान है कि जब ये गाड़ी बाजार में आएगी तो इसकी कीमत कम से कम 40 लाख रुपये तक हो सकती है.

Rohit devde
Rohit devde
मेरा नाम रोहित देवड़े है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular