HomeऑटोमोबाइलCreta को धूल चटा देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, दमदार इंजन...

Creta को धूल चटा देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, दमदार इंजन के साथ क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत

Creta को धूल चटा देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, दमदार इंजन के साथ क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत बाजार में बड़ी और धांसू SUV गाड़ियों का एक अलग ही क्रेज है. ये फैमिली कार 5, 7 और 10 सीटों के तीन विकल्पों में आती हैं. भारत में इसी साल अगस्त में एक नई धांसू SUV लॉन्च होने जा रही है, जी हां, हम बात कर रहे हैं Nissan X-Trail की. ये कार भारतीय बाजार में Toyota Innova, Fortuner और MG की दमदार कार Gloster को टक्कर देगी.

New Nissan X-Trail SUV का दमदार इंजन

यह भी पढ़े- Creta को मिटटी में मिला देगी Maruti की धांसू SUV, दमदार इंजन के साथ स्टेंडर्ड फीचर्स, देखे कीमत

हाल ही में जानकारी सामने आई है कि ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इसमें टर्बो गैसोलीन इंजन का विकल्प भी मिलेगा, लेकिन फिलहाल इसका हाइब्रिड इंजन भारत नहीं आएगा. बता दें कि कंपनी इस कार को ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बेच रही है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग्स, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय काम आने वाला हिल होल्ड कंट्रोल दिया जाएगा. हिल होल्ड से ढलान पर गाड़ी को संभालने में मदद मिलती है.

ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगी New Nissan X-Trail SUV

यह भी पढ़े- 90 हजार रुपये देकर घर लाये Hyundai की मिनी Creta, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लुक भी लक्ज़री

निसान X-Trail को पांच और सात सीटों वाले विकल्पों में पेश किया जाएगा. इस SUV का दमदार इंजन 204 HP की पावर और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी शुरुआत में इसके सिर्फ कुछ ही यूनिट्स भारत में बिक्री के लिए उतारेगी. अगर डिमांड रहती है तो इसका डीजल इंजन भी यहां लॉन्च किया जा सकता है. ये तीन-सिलेंडर इंजन वाली कार है, जो लंबी दूरी के सफर में भी शानदार परफॉर्मेंस देती है. ये कार टू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों विकल्पों के साथ आएगी.

New Nissan X-Trail SUV के क्वालिटी फीचर्स

  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • इंटीरियर में टू-टोन का विकल्प
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले
  • हेड-अप डिस्प्ले और रियर-सीट एयर कंडीशनिंग वेंट्स
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • दमदार लुक वाली ग्रिल और डुअल-फंक्शन क्लाइमेट कंट्रोल
  • एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स

New Nissan X-Trail SUV की कीमत

नए जमाने के फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आने वाली Nissan X-Trail का भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अगस्त में लॉन्च होने वाली इस कार की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular