Homeऑटोमोबाइललुक और फीचर्स में Punch से भी आगे है Hyundai की ये...

लुक और फीचर्स में Punch से भी आगे है Hyundai की ये शानदार SUV, मात्र 6 लाख में देती है 27 का माइलेज

लुक और फीचर्स में Punch से भी आगे है Hyundai की ये शानदार SUV, मात्र 6 लाख में देती है 27 का माइलेज
Auto Sector के मार्केट में इन दिनों मिड साइज SUV की काफी ज्यादा डिमांड है। ऐसे में Hyundai ने भी मार्केट में एक ऐसी ही SUV पेश की थी जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया। मार्केट में इसे Tata Punch के टक्कर में उतारा गया है। इसकी कीमत भी 6 लाख से कम रखी गयी है। इस SUV का नाम है Hyundai Exter, चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से….

New Hyundai Exter का लक्ज़री लुक

यह भी पढ़े- KTM को कच्चा चबा जायेगी Yamaha की धांसू बाइक, प्रीमियम फीचर्स के साथ 56kmpl का माइलेज, देखे कीमत

New Hyundai Exter के लुक की बात करे तो इसका लुक काफी हद तक Creta के सामान नजर आता है इसीलिए इसे कुछ लोग मिनी Creta भी कह रहे है। इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इसमें पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल के साथ H-Shaped LED DRLs भी दिए है जो इसे एक स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। इसके आगे में EXTER लिखा हुआ है. इसमें डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

New Hyundai Exter का दमदार इंजन

New Hyundai Exter मे नया अपडेटेड इंजन शामिल किया गया है। इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो कि 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट और दूसरा इंजन 1.2 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी (Petrol-CNG) इंजन जो 68 bhp की पावर और 95.2 nM का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते है। इस कार में आपको 391L बूटस्पेस मिलता है। यह SUV CNG में 27.1 km/kg और पेट्रोल में 19.4 kmpl का माइलेज देती है।

यह भी पढ़े- Maruti ने लांच की चार्मिंग लुक वाली लक्ज़री कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ 40kmpl का माइलेज, देखे कीमत

New Hyundai Exter के स्टेंडर्ड फीचर्स

New Hyundai Exter में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे वॉइस कमांड से चलने वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ, 2.31 इंच का Dashcam, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, दोनों तरफ डैशकैम (आगे और पीछे), 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।

New Hyundai Exter के सेफ्टी फीचर्स

New Hyundai Exter को सेफ्टी के लिहाज से तैयार किया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसमे 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, हैडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन,ऑटो हैडलैम्प्स, ISOFIX, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स, सीटबेल्ट रिमांडर जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

New Hyundai Exter की कीमत

New Hyundai Exter की शुरुआती कीमत कंपनी द्वारा 5.99 लाख से 9.31 लाख रूपये तक रखी गयी है। इसमें आपको कई सारे कलर उपलब्ध कराये गए है जिसमे एटलस वाइट, फ़ाइयरी रेड, रेंजर ख़ाकी, स्टारी नाईट, टाइटन ग्रे, कॉस्मिक ब्लू जैसे शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular