Homeऑटोमोबाइलजल्द सड़कों पर धरराटे काटते हुए नजर आयेगा Honda Amaze का न्यू-जनरेशन...

जल्द सड़कों पर धरराटे काटते हुए नजर आयेगा Honda Amaze का न्यू-जनरेशन मॉडल! देखे फीचर्स

जल्द सड़कों पर धरराटे काटते हुए नजर आयेगा Honda Amaze का न्यू-जनरेशन मॉडल! देखे फीचर्स, वैसे तो मार्केट में SUV की डिमांड है लेकिन है सेडॉन कार की भी उतनी ही डिमांड है। ऐसे में Honda अपनी लक्ज़री कार Amaze का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लांच कर सकता है। हाल ही में इसका लुक टेस्टिंग के दौरान नजर आया। आइये जानते है क्या मिलेगा इसमें नया?

ये भी पढ़े- Creta की नींदे उड़ा देंगी Nissan की प्रीमियम SUV, तगड़े फीचर्स, पावरफुल इंजन और झक्कास माइलेज भी है शामिल

New Honda Amaze- कैसा होगा इंजन?

New Honda Amaze के इंजन और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 1.2 लीटर वाला 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 90bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें CNG ऑप्शन दिया जा सकता है।

New Honda Amaze- कैसे मिलेंगे फीचर्स

New Honda Amaze के फीचर्स की बात करे तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एपल कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, Level-2 ADAS, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ़, और वेंटिलेटेड सीटें हो सकती हैं. 

New Honda Amaze- कितनी हो सकती है कीमत?

New Honda Amaze के न्यू जनरेशन मॉडल्स की कीमत की की बात करे तो इसकी कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. नया मॉडल लगभग 50 रुपये महंगा हो सकता है.

ये भी पढ़े- Swift का सूपड़ा साफ कर देंगा देंगी Honda की धाकड़ कार, झन्नाट माइलेज और फीचर्स भी है सॉलिड, देखे कीमत

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular