Site icon Raghukul News

छोटे बजट में क्रांति लेकर आई Maruti की ये छुटकी कार! लुक और फीचर्स में भी सबसे आगे

छोटे बजट में क्रांति लेकर आई Maruti की ये छुटकी कार! लुक और फीचर्स में भी सबसे आगे

छोटे बजट में क्रांति लेकर आई Maruti की ये छुटकी कार! लुक और फीचर्स में भी सबसे आगे, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी मशहूर कार Ignis का नया रेडिएंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च किया है. जाने क्या है इसमें ऐसा खास!

ये भी पढ़ेInnova का सत्यानाश कर देगी TATA की नयी SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत होगी छटाक भर

Maruti Suzuki Ignis 2024- Engine & Performance

Maruti Suzuki Ignis 2024 के इंजन और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह कार लगभग 20.89 किमी/लीटर माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Ignis 2024- Features

Maruti Suzuki Ignis 2024- Price & Color

Maruti Suzuki Ignis 2024 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है. इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जो क्रमशः नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज़ ब्लू, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक शामिल है।

ये भी पढ़े- Alto K10 का नामोनिशान मिटा देंगी Hyundai की चर्चित कार, तगड़े फीचर्स से करेंगी आते ही कमाल

Exit mobile version