Site icon Raghukul News

Creta का भजन नहीं जमने देगी Maruti की कंतरी, टाइट फीचर्स के साथ सांड वाला इंजन

Creta का भजन नहीं जमने देगी Maruti की कंतरी, टाइट फीचर्स के साथ सांड वाला इंजन भारतीय बाजार में हर दिन धुआंधार तरीके से नई और कमाल की कारें लॉन्च हो रही हैं. उन्हीं में से एक है मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जिसके दमदार फीचर्स और माइलेज ने सबको अपनी ओर खींच लिया है.

सिर्फ ₹9,000 रु की मंथली EMI पर घर लाए, ये मॉडर्न लुक चमचमाती कार मिलेगा 32kmpl माइलेज

Maruti Suzuki Fronx Features

अगर बात करें फ्रोंक्स के फीचर्स की तो सबसे पहले तो आपको नजर आएगा इसका आकर्षक फ्रंट बंपर, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश और ओपुलेंट रेड कलर का फ्रंट ग्रिल गार्निश. वहीं डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट में आपको ब्लैक और रेड कलर का फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश, ओपुलेंट रेड फ्रंट ग्रिल गार्निश, रेड इंसर्ट बॉडी साइज मोल्डिंग, ब्लैक और रेड रियर बंपर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सील गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, ब्लैक और रेड रियर अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइज प्रीमियम, rpm कवर विद रेड डैश गार्निश और ब्लैक डोर गार्निश भी मिलता है.

Maruti Suzuki Fronx Engine & Mileage

अब बात करें फ्रोंक्स के इंजन की तो आपको इसमें पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन दिया जाएगा. इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का बताया जा रहा है वहीं सीएनजी इंजन अब मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के हिसाब से फ्रोंक्स की माइलेज 20.01 से 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताई जा रही है.

Wow सिर्फ 95 हजार रुपए में मिल रही Maruti के ये प्रीमियम कार, झक्कास फिचर्स के साथ मिलेगा 35kmpl माइलेज

Maruti Suzuki Fronx Price

अगर बात करें फ्रोंक्स कार की ऑन-रोड रेंज की तो ये 8,44,517 लाख रुपये बताई जा रही है. लेकिन आप इसे मात्र 90,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी अपने घर ला सकते हैं.

Exit mobile version