Maruti Suzuki Eeco New Upcoming Variant: भारतीय मार्केट में मारुती की गाड़ियों का अलग ही क्रेज चल रहा है ऐसे में मारुती सुजुकी की एक और SUV ट्रेंडिंग में चल रही है हम जिस SUV की बात कर रहे है वो है EECO, खबरों के मुताबिक मारुती सुजुकी ईको अट्रैक्टिव डिज़ाइन और शानदार फीचर्स के साथ लांच होने वाली है इसमें फीचर्स भी शानदार मिलने वाले है तो आइये जानते है इसमें मिलने वाले अनुमानित फीचर्स और कीमत के बारे में –
इसे भी पढ़ सकते हो :- Metro Rail Recruitment: मेट्रो रेल भर्ती का 439 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
अपकमिंग मारुती सुजुकी ईको के अनुमानित फीचर्स (Expected Features of Upcoming Maruti Suzuki Eeco)
- Modern Design: लीक हुए समाचारों के अनुसार, नई ईको को पहले से ज्यादा आकर्षक लुक दिया जा सकता है। हेडलाइट्स और ग्रिल में बदलाव के साथ-साथ कार के फ्रंट को ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है। साथ ही साइड में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
- Comfortable Cabin: उम्मीद है कि नई ईको में केबिन को ज्यादा स्पेसफुल और आरामदायक बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। सीटों की अपहोस्ट्री बेहतर हो सकती है और पीछे बैठने वालों के लिए भी ज्यादा लेग रूम मिल सकता है। मनोरंजन के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
- Safety Features: मारुति सुजुकी हमेशा सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। नई ईको में डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड हो सकते हैं और टॉप मॉडल में कंपनी 6 एयरबैग्स तक दे सकती है। इसके अलावा स्पीड अलर्ट सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।
अपकमिंग मारुती सुजुकी ईको का अनुमानित इंजन और माइलेज (Estimated Engine and Mileage of Upcoming Maruti Suzuki Eeco)
नया दमदार इंजन (Powerful New Engine): यह माना जा रहा है कि नई ईको में कंपनी अपना नया 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन लगा सकती है। यह इंजन मौजूदा इंजन की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगा और बेहतर माइलेज देने में भी सक्षम होगा। अभी तक कंपनी ने आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई ईको करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है।
इसे भी पढ़ सकते हो :- गन्ने की बुआई से किसान होंगे मालामाल, इस वैराइटी को बोने से होगी मोटी कमाई
अपकमिंग मारुती सुजुकी ईको की अनुमानित कीमत (Estimated Price of Upcoming Maruti Suzuki Eeco)
नई ईको की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, जो टॉप मॉडल के लिए 7 लाख रुपये तक जा सकती है।