Site icon Raghukul News

ओ तेरी! महज इतनी सी कीमत में मिलेगी Mahindra Thar Roxx! रगड़ा लुक और एडवांस फीचर्स के साथ देखे कीमत

ओ तेरी! महज इतनी सी कीमत में मिलेगी Mahindra Thar Roxx! रगड़ा लुक और एडवांस फीचर्स के साथ देखे कीमत

ओ तेरी! महज इतनी सी कीमत में मिलेगी Mahindra Thar Roxx! रगड़ा लुक और एडवांस फीचर्स के साथ देखे कीमत, मार्केट में Mahindra Thar का बड़ा ही क्रेज है जिसके चलते थार लवर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आये है जिसमे Mahindra कंपनी ने मार्केट में Mahindra Thar का 5-डोर मॉडल लांच किया गया है जिसका नाम Mahindra Thar Roxx रखा गया है। आइये जानते है इसकी खासियत के बारे में…

ये भी पढ़े- 7 सीटर सेगमेंट में Toyota ने फेका अपना तुरुप का इक्का, सस्ती कीमत में 26kmpl माइलेज और स्टेंडर्ड फीचर्स

Mahindra Thar Roxx में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन दिए गए है जिसमे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया है। इसके 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बात करे तो ये इंजन 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही 2.2 लीटर डीजल इंजन की बात करे तो यह इंजन 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह आपको मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिल जाती है।

एडवांस फीचर्स से भरी पड़ी है Mahindra Thar Roxx…

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स की बात करे तो इसमें पैनेरोमिक सनरूफ, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, ड्राइव सीट हाइट एडजेस्ट, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल, मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- 4 लाख रु में दिया क्या टार्च से ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगी Maruti की माइलेज की महारानी कार, तगड़े फीचर्स के साथ देखे कीमत

Mahindra Thar Roxx है बेहद सेफ-

सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पावर फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), 6-वे एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, ड्राइव सीट हाइट एडजेस्ट, थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए है।

Mahindra Thar Roxx को सस्ते दामों में किया है लांच-

Mahindra Thar Roxx की कीमत की बात करे तो इसे काफी सस्ते दामों में मार्केट में उतारा गया है। इसकी शुरुवाती कीमत 12.99 लाख रूपये से शुरू होकर 18.99 लाख रूपये तक रखी गई है।

Exit mobile version