HomeऑटोमोबाइलTata को उलटी करवाके मानेगी Mahindra की बसंती, नेताओ की शान मजबूती...

Tata को उलटी करवाके मानेगी Mahindra की बसंती, नेताओ की शान मजबूती का नाम देखे कीमत

Tata को उलटी करवाके मानेगी Mahindra की बसंती, नेताओ की शान मजबूती का नाम देखे कीमत आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के एसयूवी मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो एक फेमश नाम है. बड़े साइज के चलते यह आपको दबंग लुक तो देती ही है, साथ ही 7 सीटर ऑप्शन की वजह से एक फैमिली कार भी बन जाती है. इसे गांव से लेकर शहरों तक काफी पसंद किया जाता है। तो आइये जानते है Mahindra Scorpio के फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से

Business Ideas: सर्दियो के लिए ये खास बिज़नेस, कम समय में लाखो रुपये का फायदा

Mahindra Scorpio के फीचर्स

Mahindra Scorpio SUV में फीचर्स के बारे में बात करे तो Mahindra Scorpio में आपको LED टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी पावर विंडो (सेंटर कंसोल पर स्विच), एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे स्टेंडर्ड फीचर्स दिए जाते है।

Mahindra Scorpio का पॉवरफुल इंजन

Mahindra Scorpio के इंजन परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो Mahindra Scorpio क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। कंपनी ने यह इंजन स्कॉर्पियो एन में भी दियाहै. यह इजन 132 पीएस की अधिकतम पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया जाता है।

2.5 लाख में Alto का पेचका निकाल देगी Tata की नन्ही परी झोला भर फीचर्स ऑसम लुक

Mahindra Scorpio की कीमत

Mahindra Scorpio की कीमत के बारे में बात करे तो इसमें आपको क्लासिक को आप दो वेरिएंट S और S11 में खरीद सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। बेस मॉडल आपको ऑन रोड करीब 15.81 लाख रुपये होगी

Himanshu
Himanshu
मेरा नाम हिमांशु है मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरे लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular