KIA ने लांच की Creta के टक्कर की धांसू SUV! टॉप-क्लास फीचर्स और प्रीमियम लुक से लेस…, Kia मोटर्स इन दिनों अपने लक्जरी कारों की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई है यदि आप भी इन दिनों कोई बेहतर फीचर्स और दमदार इंजन वाली कार खरीदने का विचार बना रहे है तो नई New KIA Sonet आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस कार के फीचर्स के बारे में…
ये भी पढ़े- Punch के सामने झंडे गाड़ेंगा Maruti की कार का रापचिक लुक, झन्नाट माइलेज के साथ देखे कीमत
New KIA Sonet- Engine & Mileage
New Kia Sonet में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120पीएस/172एनएम), 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/115एनएम), और 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) शामिल है। माइलेज की बात करे तो यह पेट्रोल में लगभग 18.83 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल में लगभग 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है।
New KIA Sonet- Features
- New Kia Sonet में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ और वायरलेफस फोन चार्जर जैसे हाई क्लास फीचर्स देखने को मिल जाते है।
- सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फ़ीचर मिलते हैं.
New KIA Sonet- Price
भारतीय मार्केट में New KIA Sonet को 8 लाख रुपये की शुरुवाती कीमत में लांच किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा जैस लक्जरी कारों से होता है।
ये भी पढ़े-
- 4 लाख रु में आती है Maruti की माइलेज की महारानी कार, तगड़े फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त, देखिए
- 26km माइलेज वाली Tata की दमदार SUV लांच! कमाल के फीचर्स वो भी सस्ती कीमत में…
- Creta के पत्ते गुल कर देंगा Kia की दमदार SUV का लुक, 20 Km के फाडू माइलेज के साथ शानदार फीचर्स भी है शामिल
- कम खर्च में ज्यादा मज़ा! Maruti ने लांच की प्रीमियम लुक और फीचर्स वाली धांसू SUV
- Creta के तोते उड़ा देंगी Nissan की प्रीमियम SUV, तगड़े फीचर्स, पावरफुल इंजन और झक्कास माइलेज भी है शामिल