HomeऑटोमोबाइलHyundai Venue E Plus लॉन्च! इस सेगमेंट में सबसे सस्ती सनरूफ वाली...

Hyundai Venue E Plus लॉन्च! इस सेगमेंट में सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार

Hyundai Venue E Plus लॉन्च! इस सेगमेंट में सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, Hyundai दिन-प्रतिदिन अपनी पकड़ मजबूत बना रही है जिसमे Creta जैसी SUV का बड़ा योगदान है। कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग Venue का नया मॉडल लांच कर दिया है जिसका नाम Hyundai Venue E Plus रखा गया है। यह वैरिएंट बाकी वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा अच्छा है। आइये जानते है विस्तार से…

ये भी पढ़े-० Xuv700 का सिस्टम हैंग कर देंगी Toyota की लग्जरी MPV, शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

Hyundai Venue E Plus- Engine

Hyundai Venue E Plus में तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे 1.2L पेट्रोल इंजन, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन दिया गया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है। इस इंजन को 5-7 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल) और 6-स्पीड मैनुअल (डीजल) ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह सभी इंजन धांसू पावर और पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Hyundai Venue E Plus- Features

Hyundai Venue E Plus के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, नाइट एडजस्टेबल IRVM, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल AC, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें, सेंट्रल लॉकिंग, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Venue E Plus- Price

Hyundai Venue E Plus की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.23 ​​लाख रुपए रखी गई है। यह नया वैरिएंट एंट्री-लेवल E वैरिएंट से ऊपर है। वहीं, करीब 29,000 रुपए महंगा है।

Read More:-

Swift या Grand i10 Nios दोनों में से किस में कितना है दम, और कौनसी लेना है किफायती, जानिए

Swift के होश उड़ा देंगी Toyota की दमदार कार Raize, दमदारफीचर्स से करेंगी आते ही राज

Dzire की बत्ती बुझा देंगी Hyundai की शानदार कार, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी है शानदार, देखे कीमत

Innova को चारो खाने चित कर देंगी Maruti की दमदार MPV, 26KM के धासु माइलेज के साथ फीचर्स भी है टनाटन, देखे कीमत

Hero Duet को पछाड़ने आ रहा Honda Stylo, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

RELATED ARTICLES

Most Popular