Site icon Raghukul News

CNG वैरिएंट में धूम मचाने आ गई Hyundai की छुटकी कार! सस्ती कीमत में देगी 30 का माइलेज

CNG वैरिएंट में धूम मचाने आ गई Hyundai की छुटकी कार! सस्ती कीमत में देगी 30 का माइलेज, मार्केट में इन दिनों CNG गाड़ियों की डिमांड बढ़ते जा रही है। ऐसे में अगर आप भी एक अच्छी CNG कार की तलाश में है तो Hyundai ने अपनी शानदार कार Grand i10 NIOS का CNG मॉडल लांच कर दिया है जिसका नाम Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo रखा गया है। आइये जाने क्या है इसमें खास!

ये भी पढ़े- Tata का काम खल्लास कर देंगी Mahindra की नेतावो की पसंदीदा SUV, पावरफुल इंजन के साथ माइलेज भी जोरदार

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo- Engine

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo के इंजन पावर और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 1.2 लीटर बाई-फ्यूल इंजन (पेट्रोल + सीएनजी) दिया गया है जो कि 69 PS का पावर और 95.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह कार 30 kilometers per kilogram (km/kg) माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo- Features

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo के फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप, 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट और टिल्ट स्टीयरिंग जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo- Safety Features

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें छह एयरबैग, टीपीएमएस हाईलाइन और एक रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसी सुविधाएं मिलती है।

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo- Price

Hyundai Grand i10 NIOS Hy- CNG Duo की कीमत की बात करे तो इसे मार्केट में 8.30 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गई है जिसमे आपको Fiery Red, Atlas White, Spark Green, Titan Grey, Typhoon Silver जैसे कलर ऑप्शन मिल जाते है।

ये भी पढ़े-

Exit mobile version