Site icon Raghukul News

लेटेस्ट फीचर्स और प्रीमियम लुक का खजाना है Hyundai की ये लक्ज़री SUV! कीमत मात्र 6 लाख

लेटेस्ट फीचर्स और प्रीमियम लुक का खजाना है Hyundai की ये लक्ज़री SUV! कीमत मात्र 6 लाख, मिनी SUV में Tata Punch ने मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है। ऐसे में Hyundai ने मार्केट में अपना तुरुप का इक्का उतारा है जिसका नाम Hyundai Exter है। यह दमदार कार इसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया है। यह अपनी किफायती कीमत और माइलेज से Punch का मार्केट से खात्मा करने में लगी है. तो आइये जानते है इसके बारे में. ..

ये भी पढ़े- Creta के लिए आफत बनेगी Mahindra की धांसू SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Hyundai Exter SUV- Features

Hyundai Exter SUV- Engine & Mileage

Hyundai Exter SUV के इंजन की बात करे तो इसमें 1.2L Bi-fuel Kappa petrol with CNG इंजन दिया गया है जो कि 69 PS की मैक्सिमम पावर और 95.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV पेट्रोल में 19kmpl और CNG में 27km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Exter SUV- Price

Hyundai Exter SUV को मार्केट में 6 लाख रु एक्स शोरूम की शुरुवाती कीमत में लांच किया गया है जिसके टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी गयी है। इसका मुकाबला Tata Punch से होता है। इसमें आपको फियरी रेड, titan ग्रे, कॉस्मिक ब्लू जैसे कलर विकल्प शामिल किये गए है।

ये भी पढ़े-

Exit mobile version