Site icon Raghukul News

पुरानी Thar से कितनी अलग है नई Mahindra Thar ROXX! जानें पूरी डिटेल

पुरानी Thar से कितनी अलग है नई Mahindra Thar ROXX! जानें पूरी डिटेल, अखरिकार लंबे समय के इन्तेजार के बाद Mahindra ने थार लवर्स को खुशखबरी दी है और मार्केट में लांच कर दिया है फाइव-डोर थार यानी Thar ROXX को। जिसमे आपको और भी ज्यादा आकर्षक लुक के साथ 5 दरवाजे देखने को मिल रहे है। Mahindra Thar ROXX को हाल ही में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के दिन लांच किया गया है। आइये जानते है इसकी खासियत।। ..

ये भी पढ़े- Ather Rizta: नई धांसू फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च! 165km रेंज के साथ किफायती कीमत

कैसा है नई Mahindra Thar ROXX का लुक?

Mahindra Thar ROXX के लुक की बात करे तो इसको बिलकुल ही नए अंदाज में पेश किया है क्योकि इसमें आपको नए डिज़ाइन वाला फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो इसे आकर्षक लुक प्रदान कर रहा है. इसके अलावा इसमें 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट, हेडलैम्प्स राउंडशेप डिज़ाइन, C-शेप के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी फ़ॉग लैंप, सेंटर में इंटिग्रेटेड फ़ॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स दिए गए हैं. ये सब मिलकर Mahindra Thar ROXX को यूनिक लुक प्रदान करते है।

जाने कैसा है नई Mahindra Thar ROXX का इंजन पावर?

नई Mahindra Thar ROXX में आपको पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए है। इसमें आपको 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल (mStallion) इंजन और 2.2 लीटर का (mHawk) डीजल इंजन दिया गया है. इसका 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल (mStallion) इंजन 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर का (mHawk) डीजल इंजन दिया गया है जो कि 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़े- Mahindra जल्द लांच करेगा Creta की टक्कर की धांसू SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट है नई Mahindra Thar ROXX…

नई Mahindra Thar ROXX को ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। इस नई Mahindra Thar ROXX के व्हीलबेस की बात करे तो इसमें नार्मल थार से 400 मिमी ज्यादा व्हीलबेस देखने को मिलता है, नई Mahindra Thar ROXX में व्हीलबेस 2850 मिमी लंबा है. इससे केबिन में बेहतर स्पेस मिलता है। लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड इस एसयूवी की वॉटर वेडिंग कैपिसिटी 650 मिमी है. यानी ये पानी के भीतर 650 मिमी गहराई तक आसानी से दौड़ सकती है. पुरानी Thar से कितनी अलग है नई Mahindra Thar ROXX! जानें पूरी डिटेल।

नई Mahindra Thar ROXX में मिलते है कमाल के फीचर्स

नई Mahindra Thar ROXX में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑटो कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर AC वेंट्स, बड़े 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पैनोरेमिक सनरूफ जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है। पुरानी Thar से कितनी अलग है नई Mahindra Thar ROXX! जानें पूरी डिटेल।

सेफ्टी में भी बेहद खास है नई Mahindra Thar ROXX…

नई Mahindra Thar ROXX को सेफ्टी में ग्लोबल NCAP द्वारा 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इसमें आपको 6 एयरबैग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS लेवल-2), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रोल ओवर मिटिगेशन (ROM), व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल (VDC), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

नई Mahindra Thar ROXX के सभी वेरिएंट्स की कीमत:

वेरिएंट  पेट्रोल (कीमत) डीजल (कीमत)
MX112.99 (MT)13.99 (MT)
MX314.99 (AT)15.99 (MT)
AX3 L –16.99 (MT)    
MX5 –16.99 (MT)
AX5 L –18.99 (AT)
AX7 L –18.99 (MT)
Exit mobile version