Honda Shine 125 का नया वर्जन लांच! कम बजट में मिल रहा दमदार माइलेज, होंडा कंपनी की गाड़ियां ग्राहकों को काफी पसंद आती है ऐसे में सभी की पसंदीदा बाइक है Honda Shine 125 जिसका नया वर्जन Honda ने लांच कर दिया है। आइये जानते है क्या है इसमें ऐसा खास!
ये भी पढ़े- Pulsar की धज्जिया मचा देंगी Honda की दमदार बाइक, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है शानदार, देखे कीमत
Honda Shine 125- Engine & Mileage
Honda Shine 125 में 125cc का PGH-Fi इंजन दिया गया है. ये इंजन 10.3 hp पावर और 11 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के सपोर्ट के साथ भी आता है. माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 60kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है। हाईवे पर ज्यादा और सिटी में कम हो सकता है।
Honda Shine 125- Smart Features
Honda Shine 125 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और हाज़ार्ड वॉर्निंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें एक फूड अलार्म भी दिया गया है, जिसे आपकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
Honda Shine 125- Price
Honda Shine 125 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹79,250 रूपये एक्स शोरूम रखी गई है। इसके अलावा यह बाइक ऑन रोड ₹ 95,325 में पड़ती है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।
ये भी पढ़े-
- Scorpio भी धस जाएँगी Toyota की पावरफुल SUV के आगे, वजनदार फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज और इंजन भी है शामिल, देखे कीमत
- Hyundai Verna का बोलबाला खत्म कर रही Maruti की शानदार सेडान कार, तगड़े माइलेज और फीचर्स के साथ देखे कीमत
- Maruti की दमदार MPV कर रही 26 के माइलेज से सबके पत्ते साफ, पावरफुल इंजन और झन्नाट फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
- Maruti की इस Luxury कार ने ऑटोसेक्टर में मचाया तहलका! हाई-टेक फीचर्स के साथ बिक्री में बनी No.1
- Innova को चारो खाने चित कर देंगी Maruti Suzuki की दमदार SUV, तगड़े फीचर्स के साथ इंजन भी होंगा दमदार