Site icon Raghukul News

अरे भाई अब तो नहीं रुकेगी रोकने से भी जल्लाद है जल्लाद Maruti की ये छम्मक छल्लो

अरे भाई अब तो नहीं रुकेगी रोकने से भी जल्लाद है जल्लाद Maruti की ये छम्मक छल्लो Maruti मोटर्स अपने दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग बेहद पसंद करते है यदि आप भी इन दिनों में कोई कम बजट में दमदार कार खरीदने का विचार बना रहे हो तो न्यू Maruti S-Presso कार आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस कार के एडवांस फीचर्स और धाकड़ इंजन के बारे में…

मार्केट में तुडुक तुडुक तारा रा करेगी Renault की छोटी लल्ला, लक्ज़री फीचर्स के साथ बजट भी कम

Maruti S-Presso के एडवांस फीचर्स

Maruti S-Presso के एडवांस फीचर्स की यदि बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Maruti S-Presso की कीमत

Maruti S-Presso की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस कार का मुकाबला टाटा पंच से है।

बहते है ना बहते है ना आशु Innova के बहते है ना जब एंट्री देती है ना Tata की आशिक़ी वाली कार

Maruti S-Presso का धाकड़ इंजन

Maruti S-Presso कार के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन इंजन दिया गया है जो की 68 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वही इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसका पावर आउटपुट 56.69पीएस/82.1एनएम है।

Exit mobile version