Site icon Raghukul News

83kmpl के माइलेज से Platina की हवा टाइट कर देंगी Hero की लिगेंड बाइक, जानिए कीमत

दो पहिया वाहन आजकल हर घर में देखने को मिलता है। जैसे ही EMI पर मिल रही है वैसे सभी लोग इसे आसानी से खरीद पा रहे है। पर सबसे ज्यादा मांग अभी माइलेज वाली बाइक की ही देखने को मिल रही ऐसे में सभी ग्राहकों की दिलो की धड़कने बनी है Hero Splendor+, इसे Xtec मॉडल में भी लांच किया गया है जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया है। और हीरो की यह बाइक गांव से लेकर शहर तक पसंदीदा होने के कारण एक लीजेंड बाइक कहलाती है, तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- किसानों को यह फसल कुछ दिनों मे ही बना देंगी फकिरचंद से अमीरचंद देखे खेती करने का आसान तरीका

Hero Splendor+ Xtec Engine and Mileage

Hero Splendor+ Xtec के इंजन पावर की बात करे तो इसमें Air cooled वाला 97.2cc का 4-stroke Single cylinder पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 83.2 kmpl का कंटाप माइलेज देने में सक्षम है ऐसा कंपनी दावा करती है।

Hero Splendor+ Xtec Features

Hero Splendor+ Xtec में शानदार फीचर्स दिए गए है जिसमे फुल्ली डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, x-sense प्रोग्राम Fi-टेक्नोलॉजी, i3S टेक्नोलॉजी, 3D Hero LOGO, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, जैसे कंटाप फीचर्स शामिल किये गए है।

Hero Splendor+ Xtec Price

Hero Splendor+ Xtec की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹79,700 (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे Sparkling Beta Blue, Canvas Black, Pearl White, Tornado Grey कलर ऑप्शन दिए गए है।

यह भी पढ़े- लाल केले की खेती कर देंगी मालामाल, होंगी लाखो रु में कमाई, आम केले से दुगनी कीमत में बिकता है यह

Exit mobile version