Honda Activa की नींदे उड़ाने Hero लेकर आया नया स्कूटर! आकर्षक डिज़ाइन के साथ लेटेस्ट फीचर्स, हमारे देश में आजकल मार्केट में दोपहिया वाहन की डिमांड बढ़ गयी है जिसमें स्कूटी शामिल है। ऐसे में Honda Activa ने अपनी मार्केट में काफी मजबूत पकड़ ली है। ऐसे में Hero अपनी शनदार स्कूटी Destini को नए जमाने के हिसाब से लॉन्च करने जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े- 49,999 रुपये का Samsung फोन अब 25,000 रुपये से कम में! 32MP सेल्फी कैमरा के साथ वाटरप्रूफ भी…
Hero Motocorp देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है जिसने मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लांच की है। ऐसे में हाल ही में Hero Motocorp ने एक टीज़र लांच किया है जिसमे उन्होंने Hero Destini की लॉन्चिंग को लेकर अपडेट दिया है।
कैसी होगी नई Hero Destini?
जैसा कि इस टीज़र में नजर आ रहा है जिसमे आपको रेट्रो लुक प्रदान किया जा रहा है। देख जा रहा है कि इसमें न्यू लाइटिंग सेटअप और घुमावदार लेयर दी गई है। इसके अलावा इसमें नया फ्रंट फेंडर, हेडलाइट, काउल और रियर-व्यू मिरर दिया गया है। इसमें आपको नए कलर ऑप्शन दिए गए है। साइड पैनल पर 3D ‘Destini’ लोगो स्कूटर की मोबिलिटी प्रोफाइल को और बढ़ाता है, ग्राहकों को नया डुअल-टोन स्टेप्ड देखने को मिल सकता है, जो एक स्पोर्टी लुक और फील हासिल करने में मदद करेगा।
नई Hero Destini के स्पेक्स-
नई Hero Destini 125 के मौजूदा वैरिएंट में 124.6cc, एयर कूल्ड, SI इंजन दिया जाता है, जो कि 9bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें भी आपको यही इंजन दिया जा सकता है। इसके चुनिंदा वेरिएंट्स में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिल सकता है।