Site icon Raghukul News

Thar को करारी टक्कर देंगी Force की दमदार ऑफ रोड SUV, पावरफुल इंजन के साथ इतनी है कीमत

ऑटोसेक्टर में बहुत सी ऑफ रोड एसयूवी मौजूद है, ऐसे में आपको बता दे की मारुती जिम्नी के बाद में फोर्स मोटर्स ने भी अपनी Force Gurkha 5-Door को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ में इसके 3-डोर वेरिएंट को भी पेश किया है. इसका मुकाबला महिंद्रा की 5 डोर थार से देखने को मिलता है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- OnePlus की चाल टेढ़ी कर रहा Moto का ये धांसू फ़ोन! महज ₹22,999 में कई सारे फीचर्स

Force Gurkha 5-Door का लुक और डिजाइन

Force Gurkha 5-Door के लुक और डिजाइन का देखे तो इसमें कई बदलाव देखने को मिलते है, बता दे की 5 Door वेरिएंट लुक और डिज़ाइन के मामले में 3 Door वेरिएंट जैसा ही है. हालांकि साइज़ में यह बड़ी है इसके मुकाबले। वही इसमें फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, सर्कूलर LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ फॉग लाइट, रूफ रैक, चंकी व्हील आर्क और सिंगल स्लैट ग्रिल देखने को मिलता है.

Force Gurkha 5-Door का इंजन

Force Gurkha 5-Door के इंजन की बात करे तो इस ऑफ रोड एसयूवी में काफी पावरफुल इंजन मिलता है, बता दे की इसमें 2.6 लीटर की क्षमता वाला 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया है जो की 38 bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. और इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. और इसमें फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.

Force Gurkha 5-Door के फीचर्स

Force Gurkha 5-Door के फीचर्स का देखे तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले वायरलेस के साथ आता है वही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट एंड टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पावर विंडो जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है.

Force Gurkha 5-Door की कीमत

Force Gurkha 5-Door के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू और इसके 3-डोर वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. वही इसमें ग्रीन, रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं.

यह भी पढ़े- Activa का राज छीन लेंगा Hero का तगड़ा स्कूटर, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी है झन्नाट और इतनी है कीमत भी

Exit mobile version