Homeऑटोमोबाइलक्या BS6 के बाद आएँगी BS7 गाड़िया, और क्या होता है BS...

क्या BS6 के बाद आएँगी BS7 गाड़िया, और क्या होता है BS का मतलब, जानिए

देश में कई तरह के वाहन चलाये जाते है और इन सबमे आपको एक बार जरूर सुनने को मिलता होंगा की BS6 के बारे में अब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होंगा की यह होता क्या है. तो आइये आपको बताते है इसके बारे में. बता दे की बीएस (Bharat Stage) नॉर्म्स भारत में वाहन उत्सर्जन मानकों का एक सेट है, जो केंद्र सरकार द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू किया जाता है. और यह नॉर्म्स यह तय करते हैं कि वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण का स्तर कितना होना चाहिए. और इन्हे समय समय पर अपडेट किया जाता है.

यह भी पढ़े- 4 लाख रु में दिया क्या टार्च से ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगी Maruti की माइलेज की महारानी कार, तगड़े फीचर्स के साथ देखे कीमत

बीएस नॉर्म्स कब कब लागु हुए

BS (Bharat Stage)कब लागु किया गया
BS12000
BS22005
BS32010
BS42017
BS5स्किप कर दिया गया था
BS6 1 अप्रैल 2020 से लागू हुआ

बीएस नॉर्म्स का महत्व

आपको बता दे की बीएस नॉर्म्स का प्रमुख काम वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना और वातावरण में हानिकारक गैसों के उत्सर्जन को कम करना है. ये नॉर्म्स सुनिश्चित करते हैं कि वाहन निर्माता अपने इंजनों को अधिक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सके.

यह भी पढ़े- क्लासी लुक के साथ कमबैक कर रही Hero की Old is Gold धांसू बाइक! 65kmpl माइलेज के साथ कीमत भी कम…

BS7 आ सकता है क्या

BS7 के आने की बात करे तो अभी तक सरकार ने इसके लागु करने के बारे में कोई ब्यान नहीं दिया है. और इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, वही अगर कहे की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ते कदमों को देखते हुए भविष्य में बीएस7 लाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular